प्रयागराज जनपद में मेढ़ के विवाद में रामनरेश बिंद नाम के व्यक्ति की गई जान


प्रयागराज / इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (Prayagraj / Allahabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 7 अगस्त 2019। प्रयागराज जनपद में मेढ़ के विवाद में रामनरेश बिंद  नाम के व्यक्ति की गई जान।
     प्रयागराज / इलाहाबाद जनपद के कोंधियारा थाना क्षेत्र के खुझी ग्राम सभा के माजरा खपटिहा गाँव में खेत की मेढ़ बांधने के विवाद में 7 0 वर्षीय वृद्धि की गई जान। परिजनों के अनुसार रामनरेश बिंद पुत्र स्वर्गीय राम अवतार बिन्द अपने खेत पर धान की रोपाई करने के लिए गीली मिट्ठी निकाल कर मेढ़ बना रहे थे। जिसका विरोध पदोस के खेत वाले रतीराम पुत्र स्व. लालाराम हरिजन, बोनी, अंतू पुत्रगण राम हरिया व पप्पू पुत्र राम हरिजन ने किया। जिससे राम नरेश की किसी बातों से नाराज होकर उक्त चारो लोगों ने लाठी डंडों से रामनरेश बिन्द को पीटना शुरू कर दिया। जिसके कारण रामनरेश के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर खेत में गिर गए। घटना की जानकारी परिजनों को होने पर आनन फानन में घायल रामनरेश को इलाज के लिए लेकर अस्पताल गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के उपरांत रामनरेश को मृतक धोषित कर दिया। जिसके उपरांत परिजनों के द्वारा उक्त घटना की जानकारी स्थानीय कोंधियारा पुलिस को दी गई। जिसकी जानकारी होने पर थाना प्रभारी कोंधियारा के द्वारा मृतक रामनरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
     वारदात करीब सुबह 8 बजे दिन मंगलवार 6 अगस्त की है। पोस्ट मार्टम के बाद शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।