चन्देरी, अशोकनगर, मध्य-प्रदेश (Chanderi, Ashok Nagar, Madhya Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ मुकेश रैकवार की रिपोर्ट, 19 अक्टूबर 2019। गुरुवार की सुबह चंदेरी पिछोर बाईपास पर सुबह करीब 6:00 बजे गौ पशुधन से भरा कंटेनर ट्रक नम्बर आर जे 14 जीएफ 7707, अवैध परिवहन करते हुए, स्थानीय लोगों की सक्रियता से, पकड़ लिया गया।इसमें करीब 40 की संख्या में पशुधन भरे हुए थे।
स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी संदीप तिवारी को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस दल को भेजकर कंटेनर को पंचनामा बनाकर जप्त करने की कार्रवाई की गई तथा पशुधन को स्थानीय खंदारगिरी गौशाला में छोड़ दिया।
विगत 8 दिन पूर्व ही एक कंटेनर ट्रक नम्बर एचआर 55 एम 8820 जंगल के रास्ते मैं स्थानीय नागरिकों एवं वन कर्मचारियों की सजगता से अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था, जिसमें लगभग 70 की संख्या में बछड़े भरे हुए थे। उसे कंटेनर के चालक एवं क्लीनर सहित दो अन्य साथी मुख्य मार्ग पर छोड़कर भागने मैं सफल हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन पर कुछ अवैध हथियार होने की भी संभावना दर्शाई गई है।
जिन ट्रकों के माध्यम से पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है उनको पर डाक पार्सल लिखा हुआ पाया जाता है, जिसकी चेकिंग चेक पोस्टों एवं अन्य चेकिंग नाकों पर नहीं की जाती है।
गुरुवार को जो ट्रक पशुधन का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है उस ट्रक में एक अन्य नंबर प्लेट भी पाई गई है। जिस पर एमपी 09 जी ई 4690 लिखा हुआ है। अवैध परिवहनकर्ता ट्रकों में बगल के दोनों तरफ दो बड़े-बड़े लाउडस्पीकर भी लगे पाए गए हैं, जिससे कि पशुधन की आवाज बाहर सुनने में ना आ सके और आसानी से पशुधन का अवैध परिवहन किया जा सके। इस प्रकार के परिवहन करने वाले कब से ये सब कर रहे हैं इसकी अभी कोई पक्की सूचना किसी की पास नहीं है।
स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी संदीप तिवारी को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस दल को भेजकर कंटेनर को पंचनामा बनाकर जप्त करने की कार्रवाई की गई तथा पशुधन को स्थानीय खंदारगिरी गौशाला में छोड़ दिया।
विगत 8 दिन पूर्व ही एक कंटेनर ट्रक नम्बर एचआर 55 एम 8820 जंगल के रास्ते मैं स्थानीय नागरिकों एवं वन कर्मचारियों की सजगता से अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था, जिसमें लगभग 70 की संख्या में बछड़े भरे हुए थे। उसे कंटेनर के चालक एवं क्लीनर सहित दो अन्य साथी मुख्य मार्ग पर छोड़कर भागने मैं सफल हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन पर कुछ अवैध हथियार होने की भी संभावना दर्शाई गई है।
जिन ट्रकों के माध्यम से पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है उनको पर डाक पार्सल लिखा हुआ पाया जाता है, जिसकी चेकिंग चेक पोस्टों एवं अन्य चेकिंग नाकों पर नहीं की जाती है।
गुरुवार को जो ट्रक पशुधन का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है उस ट्रक में एक अन्य नंबर प्लेट भी पाई गई है। जिस पर एमपी 09 जी ई 4690 लिखा हुआ है। अवैध परिवहनकर्ता ट्रकों में बगल के दोनों तरफ दो बड़े-बड़े लाउडस्पीकर भी लगे पाए गए हैं, जिससे कि पशुधन की आवाज बाहर सुनने में ना आ सके और आसानी से पशुधन का अवैध परिवहन किया जा सके। इस प्रकार के परिवहन करने वाले कब से ये सब कर रहे हैं इसकी अभी कोई पक्की सूचना किसी की पास नहीं है।