बहुत ही जरूरी सूचना जो आप सभी को एकबार पढ़ना जरूरी है

इटावा, उत्तर प्रदेश (Etawah, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya ManYav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 17 अक्टूबर 2019। बहुत ही जरूरी सूचना जो आप सभी को एकबार पढ़ना जरूरी है। आपके आरक्षण की खातिर अपनी जान गंवाने वाले वीर शहीद की समाधि के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य शहीद अखिलेश निषाद के परिवार की देखरेख में चल रहे "वीर शहीद अखिलेश निषाद स्मारक ट्रस्ट"  करा रहा है। इस निर्माण कार्य में एकलव्य मानव कल्याण आर्मी विशेष सहयोग कर रही हैं।
एकलव्य मानव कल्याण आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक गौरा नगर, वृन्दावन, मथुरा, (उत्तर प्रदेश) निवासी श्री महेंद्र सिंह निषाद जी ने इस निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए, वीर शहीद अखिलेश निषाद की प्रतिमा संगमरमर की बनबाकर देने के साथ ही 10,000 रुपये खुद और अपने साथियों श्री सुरेश तोमर पुत्र श्री बच्चू सिंह तोमर- 5,000रु., श्री केशव देव तोमर (सभासद) पुत्र स्व.नन्नो भगत जी- 5,000रू., श्री कन्हैया सिंह तोमर पुत्र स्व.बुद्धा सिंह जी 1,100 रूपये, 2000 रुपये एडवोकेट महेंद्र सिंह जी प्रधान दौलतपुर वाले के द्वारा भी सहयोग कराया है। 
   इसकी के साथ अब तक 2000 रुपये देवरिया जनपद के दुबई में कार्यरत श्री मनोज निषाद ने, 1000-1000 रुपये जालौन निवासी, गुजरात में कार्यरत श्री सतीष चन्द्र निषाद और श्री पिंटू निषाद ने, 1000 रुपये बस्ती जनपद के संदीप कुमार निषाद ने, 111 रुपये मुरादाबाद शहर के श्री राजीव कश्यप जी ने भी दिए हैं।
     आप भी अपना सहयोग ऑनलाइन ट्रांसफर करके सीधे खाते में भेज सकते हैं। जो भी सज्जन इन नेक कार्य में खुद या अपने ग्राम/मोहल्ला, शहर, जिला से 1000 या ज्यादा का सहयोग भेजेंगे उनके नाम पत्थर की शिलापट्ट पर लिखवाकर समाधि स्थल पर लगाये जायेंगे। 
मूर्ति की सम्पूर्ण स्थापना में लगभग एक लाख रुपए का खर्च आयेंगे।


खाता का नाम
वीर शहीद अखिलेश निषाद स्मारक ट्रस्ट
बैंक का नाम-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
शाखा हनुमंतपुर (लखना), इटावा, उत्तर प्रदेश
CURRENT ACCOUNT
No. 3650662893
IFS Code CBIN0282951
में भेजकर सहयोग जरूर करें।
     अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें-
 अखिलेश निषाद जी के पिताजी श्री आत्माराम निषाद जी
(मो.9568580498)