सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश (Sultanpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 3 नवम्बर 2019। योगी, मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को सुल्तानपुर में निषादों ने अग्नि जलाकर किया स्वाहा। 17 जातियों के आरक्षण पर भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार के द्वारा लगातार दिए जा रहे धोखे पर आज एकलव्य मानव कल्याण आर्मी के आवाह्न पर सुल्तानपुर के निषादों ने अग्नि में इनके पुतलों को स्वाहा करके अपना रोष प्रकट किया और निषाद SC आरक्षण पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
ज्ञात हो योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने 17 जातियों के SC आरक्षण पर जारी शासनादेश को वापिस ले लिया है। और उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम को 17 जातियों के अदिकारों के विरोध में उठाया गया कदम माना जा रहा है। जबकि विगत लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी और भाजपा का समझौता ही निषाद आरक्षण और इसके आंदोलन से जोड़कर किया गया था। और भाजपा सरकार ने निषादों के लाभ के लिए अभी तक कोई पक्का कदम नहीं उठाया है।
मझबार, तुरैहा, गौड़ और बेलदार की उपजातियों की 22 दिसम्बर 2016 में SC आरक्षण का लाभ देने के लिए शासनादेश जारी किया था।
ज्ञात हो योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने 17 जातियों के SC आरक्षण पर जारी शासनादेश को वापिस ले लिया है। और उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम को 17 जातियों के अदिकारों के विरोध में उठाया गया कदम माना जा रहा है। जबकि विगत लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी और भाजपा का समझौता ही निषाद आरक्षण और इसके आंदोलन से जोड़कर किया गया था। और भाजपा सरकार ने निषादों के लाभ के लिए अभी तक कोई पक्का कदम नहीं उठाया है।
मझबार, तुरैहा, गौड़ और बेलदार की उपजातियों की 22 दिसम्बर 2016 में SC आरक्षण का लाभ देने के लिए शासनादेश जारी किया था।