अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 23 दिसम्बर 2019। बहुत बहुत धन्यवाद श्री कालका प्रसाद निषाद जी (पूर्व सैनिक), मड़ैया दिलीप नगर, इकनौर, इटावा, उत्तर प्रदेश 1151 रुपये।
श्री सुनील सिंह (सैनिक) जी, लखना, इटावा, उत्तर प्रदेश, 1601 रुपये।
वीर शहीद अखिलेश निषाद की समाधी में आर्थिक सहयोग देने के लिए।
बहुत बहुत धन्यवाद निषाद वंश के ऐसे सभी दानियों को जिनके महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग से 7 जून 2015 के कसर्बल गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मझबार, तुरैहा, गोंड़, बेलदार, शिल्पकार, की उपजतियों के SC आरक्षण के लिए अपनी जान न्यौछाबर करने वाले वीर शहीद अखिलेश निषाद की समाधी के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया और उसी से अब तक यह निर्माण कार्य प्रगति कर रहा है
अब इस कार्य को भव्यता प्रदान करनी है, जिसके लिए आप भी सीघ्र ही अपनी छमता के अनुसार योगदान वीर शहीद अखिलेश निषाद के परिवार द्वारा संचालित बैंक खाते में भेज सकते हो।
1.सहारनपुर,
2.शामली,
3.बागपत,
4.मेरठ,
5.गौतमबुद्ध नगर (नोएडा),
6.हापुड़,
7.बुलंदशहर,
8.कासगंज,
9.एटा,
10.मैनपुरी,
11.औरैया,
12.फरुखाबाद,
13.कानपुर देहात,
14.कानपुर नगर,
15.अमरोहा,
16.हमीरपुर,
17.ललितपुर,
18.संभल,
19.बाँदा,
20.चित्रकूट,
21.कौशाम्बी,
22.इलाहाबाद,
23.मिर्ज़ापुर,
24.सोनभद्र,
25.भदोही,
26.बिजनौर,
27.मऊ,
28.आज़मगढ़,
29.प्रतापगढ़,
30.रायबरेली,
31.उन्नाव,
32.हरदोई,
33.सीतापुर,
34.बाराबंकी,
35.फैज़ाबाद,
36.सुल्तानपुर,
37.अमेठी,
38.श्रावस्ती,
39.गोंडा,
40.बहराईच,
41.सिद्धार्थ नगर,
42.बलरामपुर,
43.पीलीभीत,
44.बरेली,
45.रामपुर,
46.झाँसी
मुरादाबाद जनपद ने 111 रुपये, चंदौली जनपद ने 310 रुपया और बदायूँ जनपद ने 500 रुपया का आर्थिक सहयोग अब तक भेजा है।
क्या इन 46 जिलों में सम्पूर्ण निषाद वंश में से,
कोई एक व्यक्ति,
कोई एक ग्राम या मोहल्ला,
कोई एक ब्लॉक,
कोई एक तहसील,
या पूरा जिला मिलकर आपके SC आरक्षण के लिए 7 जून 2015 को गोरखपुर के कसर्बल में अपनी जान न्यौछाबर करने वाले, इटावा जनपद के, यमुना किनारे के ग्राम, मड़ैया दिलीप नगर के निवासी, श्री आत्माराम निषाद जी के इकलौते बेटे, वीर शहीद अखिलेश निषाद की बन रही शामाधि और मूर्ति स्थापना में केवल 1000 रुपये का आर्थिक सहयोग नहीं भेज सकते हैं ??
जो बेटा आपके बेटों के भविष्य के लिए अपनी जान कुर्बान कर गया, उसकी शामाधि सड़े तीन साल बाद भी अब तक वीरान पड़ी रही है।
एकलव्य मानव कल्याण आर्मी के राष्ट्रीय संरक्षक वृन्दावन (मथुरा) निवासी, श्री महेंद्र सिंह निषाद जी इस के ओर अपना ध्यान दिया और वीर शहीद अखबार निषाद की संगमरमर की मूर्ति बनबाकर देने के साथ 10 हज़ार रुपये का आर्थिक सहयोग भी दिया और अपने नगर से 11100 रुपए का सहयोग और दिलाया। मथुरा जनपद अब तक संगमरमर की मूर्ति के साथ साथ 36300 का नकद अर्थिक सहयोग भी कर चुका है।
वीर शहीद अखिलेश निषाद की समाधि और मूर्ति निर्माण में 1000 या ज्यादा का आर्थिक सहयोग देने वालों को दिया जाएगा धन्यवाद प्रमाण पत्र। इसलिए आपसे अनुरोध है हर जिले से ज्यादा से ज्यादा साथी सीघ्र इस नेक कार्य मे सहयोग देकर कार्य को गति प्रदान करें।
आप भी जरूर यथासंभव धनराशि जरूर भेजेने का कष्ट करें।
हम आपके पैसे की जानकारी देने में पूरी पारदर्शिता रखे हुए हैं।
अब तक वीर शहीद अखिलेश निषाद की निर्माधीन समाधी के लिए कहाँ कहाँ से कितना आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है यह है सहयोग राशि भेजने वालों की लिस्ट-
1. श्री महेंद्र सिंह निषाद पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह निषाद जी, निवासी गौरा नगर, वृन्दावन, मथुरा, उत्तर प्रदेश, ने संगमरमर की मूर्ति के साथ साथ 10,000 रुपये की सहयोग राशि भी दी है।
2. श्रीमती विनीता देवी निषाद पत्नी श्री मन्ना सिंह निषाद, ग्राम प्रधान, मड़ैया दिलीप नगर, इटावा, ने निर्मानाधीन समाधि के लिए 6 फुट 10 इंच x 6 फुट 10 इंच का लोहे का गेट और दोनों तरफ के लिए 6 फुट 10 इंच x 6 फुट 10 इंच की लोहे की दो ग्रिल बनबाकर दी हैं।
3. श्री सुरेश तोमर पुत्र श्री बच्चू सिंह तोमर जी- वृन्दावन, मथुरा, उत्तर प्रदेश-5000 रुपये।
4.श्री केशव देव तोमर (सभासद) पुत्र स्व.नन्नो भगत जी, वृन्दावन, मथुरा, उत्तर प्रदेश-5000 रुपये।
5. श्री कन्हैया सिंह तोमर पुत्र स्व.बुद्धा सिंह जी, वृन्दावन, मथुरा, उत्तर प्रदेश-1100 रुपये।
6. श्री मनोज कुमार निषाद s/o स्व श्री प्रभू निषाद जिला देवरिया उत्तर प्रदेश वाले, दुबई में कार्यरत, 2000 रुपये।
7. एडवोकेट महेंद्र सिंह जी, पूर्व ग्राम प्रधान दौलतपुर, नौझील, मथुरा, उत्तर प्रदेश-2000 रुपये।
8. श्री सतीष चन्द्र निषाद जी, जालौन, उत्तर प्रदेश निवासी, गुजरात में कार्यरत, 1000 रुपये।
9. श्री पिंटू निषाद जी, जालौन निवासी, गुजरात में कार्यरत, 1000 रुपये।
10. श्री संदीप कुमार निषाद जी, जनपद बस्ती, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये।
11. श्री राजीव कश्यप जी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, 111 रुपये।
12. श्री अलख निरंजन प्रसाद केवट जी, ग्राम मातर, जिला कैमूर-भबूआ (बिहार), 111 रुपये।
13. श्री गोपाल निषाद जी, ग्राम भदेख, जालौन, उत्तर प्रदेश, वाले, गुजरात में कार्यरत, 1000 रुपये।
14. श्री जितेंद्र कुमार निषाद (BDC) जी, 224 बरीपुरा, पो.-सिकरारा, तहसील-फतेहाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये।
15. श्री सुनील कुमार कश्यप जी अध्यापक, भरथना, इटावा, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये।
16. श्री सतेंद्र कुमार कश्मीर जी पैथोलॉजिस्ट, भरथना, इटावा, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये।
17. ईं. अशोक कुमार साहनी जी बस्ती जनपद वाले, लखनऊ, निवासी, सीतापुर PWD विभाग में तैनात, 1000 रुपये।
18. श्री प्रमोद कुमार निषाद s/o श्री शंभू नाथ निषाद जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, 2000 रुपये।
19. श्री योगेश निषाद जी, फ़िरोजपुर, नौझील, मथुरा, उत्तर प्रदेश, 1100 रुपये।
20. श्री आर. आर. नाविक जी (राष्ट्रीय सह सचिव एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल एसोसिएशन आफ फिशरमैन, जबलपुर) 1101 रुपये।
21. श्री मुन्ना लाल कश्यप जी, हार्डवेयर व्यवसायी, दुर्गापुरी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 1100 रुपये।
22. श्री सूबेदार निषाद जी पुत्र श्री राम जनम निषाद (पता - गुलारा खुंटान, शाहपुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश), 2000 रुपये।
23. श्री अजय कश्यप जी पुत्र श्री विश्वनाथ कश्यप, ग्राम व पोस्ट-नौली, छिबरामऊ, जिला-कन्नौज, उत्तर प्रदेश-1100 रुपये।
24. श्री अजय निषाद पुत्र श्री हीरा लाल चौधरी, ग्राम व पोस्ट-तरीघाट, जनपद-ग़ाज़ीपुर, उ.प्र.-1000 रुपये।
25.श्री राजेश कुमार बाथम जी, 11/38-D/1A, सीतानगर, रामबाग, आगरा, उ.प्र.-1151 रुपये।
26. श्री संजय निषाद जी, ग्राम व पोस्ट- कम्हरियां घाट, तहसील- अलापुर, जनपद-अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश-5100 रुपये।
27. श्री मनोज कुमार निषाद जी, लखनऊ, उ.प्र.-1000 रुपये।
28. श्री विवेक कुमार निषाद जी उर्फ गोगा निषाद, शेरगढ़, मथुरा, उ.प्र.-2000 रुपये।
29.श्री देवेन्द्र कुमार जी (टीचर) वर्मा कॉलोनी, हाथरस, उ. प्र.-1100 रुपये।
30. श्री महेश कुमार तुरैहा जी, चामुंडा किरयाना स्टोर, चामड़ गेट, हाथरस, उ. प्र.-1000 रुपये।
31. श्री राजू निषाद पुत्र श्री शिवसरन निषाद जी, ग्राम-डिहुलिया, पोस्ट-बखिरा, जिला-सन्त कबीर नगर, उ.प्र.-1100 रुपये।
32. श्री पंचम कुमार निषाद पुत्र श्रीधर्मनाथ निषाद जी, ग्राम-रामचंदीपुर (नखवां), पोस्ट-रामचंदीपुर, जनपद-वाराणसी, उत्तर प्रदेश, ने (दुबई से)-2000 रुपये।
33. रंधावा प्रसाद जी, लक्ष्मीपुर, पडरौना, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश-1000 रुपये।
34.श्री रन सिंह तोमर जी, ग्राम-पूरा, पोस्ट, मगोर्रा, जनपद-मथुरा, उ.प्र. (भिवाड़ी, अलवर राजस्थान में निवासरत)-3100 रुपये।
35.राम मिलन निषाद पुत्र श्री लोरी निषाद जी, ग्राम-रामनगर महुवर, पोस्ट-रामनगर, तहसील-अलापुर, जनपद-अम्बेडकर नगर, (उत्तर प्रदेश)-224181, 1100 रुपये।
36. ईं. हरिओम निषाद जी, बत्तीसा, आगरा, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये।
37. ईं. भूपेन्द्र सिंह निषाद जी, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये की नोटों की माला (आर्थिक सहयोग) वीर शहीद अखिलेश निषाद की मूर्ति पर चढ़ाने के लिए देने के लिए।
38. श्री दिनेश भाई जी (पहाड़पुर वाले), जय बजरंग कंगन स्टोर, वैलकम पैलेस के सामने, शिकोहाबाद अड्डा, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये।
39.श्री प्रदीप वर्मा जी 198, श्रीनगर, जलेसर रोड, फिरोजबाद, उत्तर प्रदेश, 500 रुपये।
40. श्री रामशरण बाथम जी, छिबरामऊ, जनपद कन्नौज, उत्तर प्रदेश-5000 रुपये।
41. श्री शत्रुघ्न सिंह निषाद जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय समाज पार्टी, पता-ग्राम-अन्ध्या, पोस्ट-हरपुर तिवारी, तहसील-सदर, जनपद-महराजगंज, उत्तर प्रदेश-5000 रुपया।
42. शैलेश सिंह तोमर जी एवं ब्रजेश सिंह तोमर जी पुत्रगण श्री बुद्धी लाल तोमर जी (मूलनिवासी ओल, जनपद-मथुरा, उत्तर-प्रदेश), हाल निवासी जयपुर (राजस्थान) -5000 रुपये।
43. श्रीमती शारदा देवी जी श्री पत्नी राम दवर निषाद जी, ग्राम-शाहपुर, पोस्ट-टेल्मा, जनपद-बलिया, उत्तर-प्रदेश-1111 रुपये।
44. श्री रामबाबू तुरैहा जी, अध्यापक, बदायूँ, उत्तर-प्रदेश-500 रुपये।
45. श्री मोहन सिंह निषाद जी (दिव्यांग), रहन कलां, एत्मादपुर, आगरा, उत्तर-प्रदेश-500 रुपये।
46. ईं. परमवीर कश्यप जी पुत्र श्री प्यारे लाल कश्यप जी, गली नम्बर 1 वेस्ट कान्ती नगर, दिल्ली, 2000 रुपये।
47. श्री खेमचन्द कश्यप जी, नीलम ग्लास, रीको, भिवाड़ी, अलवर, (राजस्थान) 1100 रुपये।
48. श्री रामदास मास्टर जी, नगलबिना, फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश-1000 रुपये।
50. ईं. देवेंद्र कश्यप जी, ग्राम- मखियाली, मुजफ्फरनगर नगर, उत्तर प्रदेश-1000 रुपये।
51. श्री मुन्ना लाल मल्लाह जी, भिवाड़ी, अलवर, राजस्थान-1100 रुपये।
52. एकलव्य मानव संदेश शाहजहांपुर के श्री प्रदीप कश्यप जी (जिला ब्यूरो चीफ ) एवं श्री मुकेश कश्यप (तहसील ब्यूरो पुवायां) वीर शहीद अखिलेश निषाद की समाधी के निर्माण में 1000 रुपये।
53. श्री जुगल किशोर निषाद पुत्र श्री मथुरा प्रसाद निषाद, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, 1100 रुपये।
54. डॉ. हरिभान सिंह निषाद जी, ग्राम बत्तीसा, आगरा, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये।
55. श्री राकेश निषाद पुत्र श्री अगरदी निषाद जी संत कबीर नगर वाले (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा निषाद पार्टी) 1000 रुपये।
56. डॉ. मिथलेश कुमार मझबार पुत्र श्री भगवान दास मझबार जी सम्पूर्णा नगर, लखीमपुर खीरी, 1100 रुपये।
57. श्री आशाराम रायकवार जी (ग्राम विकास अधिकारी), पता-ग्राम तेईया, जिला-महोबा, उत्तर प्रदेश-219429, 1000 रुपये।
58. श्री रवि प्रकाश निषाद (फतेहपुर सेकुलर किसान मोर्चा) पुत्र श्री राम कुमार जी, राधा नगर, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश, 1000 रुपये।
59. श्री विजय सिंह निषाद जी, ग्राम प्रधान, ओबा, शेरगढ़, जनपद मथुरा, उत्तर प्रदेश, 2000 रुपये।
60. श्री प्रदीप कुमार निषाद जी, ग्राम व पोस्ट महुअर कलां, थाना बलुआ, ब्लॉक चहानियां, तहसील सकलडीहा, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश, 310 रुपया।
61. श्री कालका प्रसाद निषाद जी (पूर्व सैनिक), मड़ैया दिलीप नगर, इकनौर, इटावा, उत्तर प्रदेश 1151 रुपये।
61. श्री सुनील सिंह (सैनिक) जी, लखना, इटावा, उत्तर प्रदेश, 1601 रुपये।
कुल 101,447 रुपये अब तक प्राप्त हुए हैं, मूर्ति और गेट व ग्रिल के साथ।61. श्री कालका प्रसाद निषाद जी (पूर्व सैनिक), मड़ैया दिलीप नगर, इकनौर, इटावा, उत्तर प्रदेश 1151 रुपये।
61. श्री सुनील सिंह (सैनिक) जी, लखना, इटावा, उत्तर प्रदेश, 1601 रुपये।
देखें!! अब तक कौन कौन से जिलों से आर्थिक सहयोग मिला है वीर शहीद अखिलेश निषाद की समाधी निर्माण के लिए।।
अक्टूबर और नवम्बर 2019 में अब तक वीर शहीद अखिलेश निषाद की निर्माणाधीन समाधि के लिए प्राप्त धनराशि का विवरण-
उत्तर प्रदेश से
=+=+=+=+=
1. मथुरा से-36300 रुपया
2. अम्बेडकर नगर से 6200 रुपया
3. जालौन , से- 3000 रुपया (गुजरात से)
4. देवरिया, (दुबई) से- 2000 रुपया
5. इटावा, से- 4752 रुपया
6. गोरखपुर, से- 2000 रुपया
7. जौनपुर, से- 2000 रुपया
8. हाथरस, से- 2100 रुपया
9. आगरा, से- 4651 रुपया
10. लखनऊ, से- 2000 रुपया
11. वाराणसी, से- 2000 रुपया
12. कन्नौज से- 6100 रुपया
13. अलीगढ़, से- 1100 रुपया
14. सन्त कबीर नगर, से-2100 रुपया
15. ग़ाज़ीपुर, से- 1000 रुपया
16. बस्ती, से- 1000 रुपया
17. कुशीनगर, से-1000 रुपया
18. फिरोजाबाद से 3500 रुपया
19. फतेहपुर से-1000रुपया
20. महाराजगंज, से-5000 रुपया
21. बलिया, से-1111 रुपया
22. मुजफ्फरनगर से-1000 रुपया
23. शाहजहांपुर से-1000 रुपया
24. बदायूँ, से-500 रुपया
25. ग़ाज़ियाबाद से-1100 रुपया
26. लखीमपुर खीरी से-1100 रुपया
27. महोबा से-1000 रुपया
28. चंदौली से 310 रुपया
29. मुरादाबाद, से- 111 रुपया
दिल्ली से-2000 रुपया।
राजस्थान से
===+===
1.अलवर, से- 2200 रुपया
मध्य-प्रदेश से
=+=+=+=
1.जबलपुर, से- 1101 रुपया
बिहार से
=+=+=
कैमूर-भबूआ, से- 111 रुपया
कुल धन प्राप्त= 101,447 रुपया
अन्य वस्तु/समान
1.संगमरमर की वीर शहीद अखिलेश निषाद की मूर्ति श्री महेंद्र सिंह निषाद जी, वृन्दावन, मथुरा, उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय संरक्षक, एकलव्य मानव कल्याण आर्मी) के द्वारा बनबाकर दी गई है।
2.समाधी के सुरक्षा के लिए लोहे का 7x7 फुट का गेट और 7x7 फुट की दो तरफ की लोहे की ग्रिल, श्रीमती विनीत देवी, ग्राम प्रधान, मड़ैया, दिलीप नगर, इटावा, उ.प्र. द्वारा बनबाकर दी गई हैं।
अभी तक 101,447 रुपये कुल प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश के केवल 26 जिलों से 1000 या उससे ज्यादा की धन राशि प्राप्त हुई है।
हम आशा करते हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला कम से कम 1000 रुपये की आर्थिक सहायता जरूर भेजेंगे, जिससे वीर शहीद अखिलेश निषाद की दिवंगत आत्मा को भी प्रसन्नता हो कि, उत्तर प्रदेश से सभी जिलों में उसके चाहने वाले लोग हैं।
वीर शहीद अखिलेश निषाद ने अपनी जान आपके बच्चों के भविष्य की खातिर वलिदान कर दी थी। आप सभी उस महान आत्मा की शामाधि के निर्माण में अपनी क्षमता के अनुसार जो भी सहयोग राशि देना चाहते हो, वह शहीद अखिलेश निषाद के परिवार द्वारा चलाये जा रहे ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन या नकद जमा कर सकते हैं।
आप सभी से अनुरोध है जो बेटा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए, अपनी जान न्यौछावर कर गया, उसकी समाधि के लिए, अपनी छमता के अनुसार, उस वीर शहीद अखिलेश निषाद के परिवार द्वारा चलाये जा रहे ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन या नकद जमा कर पुण्य प्राप्त करें।
विशेष सूचना- जो भी सज्जन इस नेक कार्य में 1000 या उससे अधिक का आर्थिक सहयोग करेंगे, उनका नाम संगमरमर के पत्थर पर लिखकर समाधि स्थल पर लगाया जाएगा।
हम चाहते हैं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आर्थिक सहायता इस निर्माण कार्य में जरूर मिले।
खाता का नाम
वीर शहीद अखिलेश निषाद स्मारक ट्रस्ट
बैंक का नाम-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
शाखा हनुमंतपुर (लखना), इटावा, उत्तर प्रदेश
CURRENT ACCOUNT
No. 3650662893
IFS Code CBIN0282951
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें-
अखिलेश निषाद जी के पिताजी श्री आत्माराम निषाद जी (मो.9568580498)
या
सहयोगी संस्था एकलव्य मानव कल्याण आर्मी के-
1. राष्ट्रीय मुख्य संचाकल जसवन्त सिंह निषाद (मो. 9219506267, 9457311662),
2. राष्ट्रीय संरक्षक श्री महेंद्र सिंह निषाद जी-मूर्ति बनबाकर देने वाले, वृन्दावन, मथुरा, उत्तर प्रदेश, निवासी (मो.9997375350),
3. श्री राहुल कश्यप जी अलीगढ़ (राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी, मो.7895699580),
4. श्री परमवीर कश्यप जी (राष्ट्रीय संरक्षक) दिल्ली (मो.7834935626)
5. श्री मनोज कुमार निषाद पुत्र श्री प्रभू निषाद जी
(जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश वाले, दुबई में कार्यरत),
से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- (मो.9668637785)
6. ईं. अशोक कुमार साहनी जी (राष्ट्रीय संरक्षक), बस्ती जनपद वाले, लखनऊ (मो.9415150553)
7. उमेश कुमार निषाद जी (सरकारी सेवारत) बहराइच (मो.9838954388)
8. बादाम सिंह निषाद जी (पूर्व सभासद वृन्दावन, मथुरा, मो.9720257722)
एकलव्य मानव कल्याण आर्मी आपका वन्दन अभिनंदन करती है।