शादनगर, हैदराबाद, तेलंगाना (Shadnagar, Haidrabad, Telangana), साभार रिपोर्ट, 6 दिसम्बर 2019। पूरे देश को झकझोर के रख देने वाले डॉक्टर महिला से गैंगरेप कर ज़िंदा जला देने वाले चारों आरोपियों का आज तड़के पुलिस ने एनकाउंटर कर मार गिराया। बताया जा रहा है, पुलिस चारों आरोपियों को वारदात की जगह जाँच के लिए लेकर गई थी, वहाँ से चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया।
पूरे देश में गुस्से का जो तूफान उठ रहा था वो अब शायद थम जाएगा, क्योंकि हर एक इंसान उन दरिंदो को फांसी, ज़िंदा जला कर, टुकड़े-टुकड़े कर देना और गोलियों से छलनी कर देने जैसी सज़ाओं की माँग कर रहा था। जहाँ हर आम आदमी पुलिस की इस कार्यवाही को सही बता रहा हैं और इस तरह से उनका एनकाउंटर कर देने से खुश हैं तो, कुछ लोग पुलिस की इस कार्यवाही से खुश नही हैं। उनका कहना है कि भारत के कानून के मुताबिक ही उनको सज़ा मिलनी चाहिए थी।
बहरहाल जो हुआ है। जितना घिनोना जुर्म हुआ था, उसकी सजा उन दरिन्दों को इतनी जल्दी मिलेगी किसी ने सोचा भी नहीं था।
पूरे देश में गुस्से का जो तूफान उठ रहा था वो अब शायद थम जाएगा, क्योंकि हर एक इंसान उन दरिंदो को फांसी, ज़िंदा जला कर, टुकड़े-टुकड़े कर देना और गोलियों से छलनी कर देने जैसी सज़ाओं की माँग कर रहा था। जहाँ हर आम आदमी पुलिस की इस कार्यवाही को सही बता रहा हैं और इस तरह से उनका एनकाउंटर कर देने से खुश हैं तो, कुछ लोग पुलिस की इस कार्यवाही से खुश नही हैं। उनका कहना है कि भारत के कानून के मुताबिक ही उनको सज़ा मिलनी चाहिए थी।
बहरहाल जो हुआ है। जितना घिनोना जुर्म हुआ था, उसकी सजा उन दरिन्दों को इतनी जल्दी मिलेगी किसी ने सोचा भी नहीं था।