उज्जैन, मध्यप्रदेश (Ujjain, Madhya Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 21 जनवरी 2020। माझी आदिवासी पंचायती समाज द्वारा 19 जनवरी को महाकाल की नगरी उज्जैन के प्रेम छाया परिसर में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक रही। युवाओं के मुकाबले उच्च शिक्षित युवतियों की संख्या अधिक रही। परिचय सम्मेलन में लड़कियों की संख्या 185 व लड़कों की संख्या 150 रही।
बेटियों ने मंच से परिचय देते हुए शिक्षा व रोजगार में समकक्ष जीवनसाथी को अपनी पहली पसंद बताया।
समाज की बेटियाँ समाज में रहें, इस उद्देश्य के साथ आयोजित युवा-युवती परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में देश व प्रदेश के विभिन्न शहरों से समाजजन शामिल की गरिमामयी उपस्थित ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।
अधिकांश उच्च शिक्षित युवतियाँ प्रोफेसर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि क्षेत्र में कार्यरत युवकों को अपनी पसंद बताया। आयोजन स्थल पर बेटियां के सम्मान में सारी सुविधाएँ नि:शुल्क रखी गईं। कार्यक्रम में 15 रिश्ते तय हुए।
कार्यक्रम स्थल पर रीवा के समाजजनों ने समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा को सिक्कों से तौला। स्वयं के तौलने पर सिक्कों के रूप में प्राप्त राशि को श्री वर्मा ने समाज को ही दान स्वरूप भेंट कर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, मनसुखलाल बाबा (रीवा) व समाजजनों प प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत साफा, हार फूल से किया गया।
अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा सदाशिव भांवरिया खण्डवा एवं गोपाल रायकवार, चिन्तामण रायकवार को हनुमान जी की गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।
परिचय सम्मेलन के अंत में तीन लक्की ड्रा निकाले गए। इसमें तीन लड़कियों को समाजसेवियों द्वारा 1100-1100 रुपए दिए गए। इसी प्रकार तीन लड़कों को ड्रा खोले गए, उन्हें भी समाजसेवियों द्वारा 1100-1100 रुपए की राशि भेंट की गई।
अंत में निषाद राज युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश वर्मा एवं मनसुखलाल (बाबा) ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा को सिक्कों से तौला। सिक्कों से तोले जाने पर अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा ने सभी समाज बंधुओं से कहा, आपने उज्जैन परिचय सम्मेलन में भाग लेकर जो उपस्थित दर्ज कराई है मन गर्व से भर गया। सभी सेवा भवियो को शत शत नमन करता हूँ। आप सभी का प्रेम स्नेह आशीष मेरे जीवन के लिए अविस्मणीय क्षण है। दमदार व्यक्तित्व, ईमानदार मित्र, मेरे जीवन के कुछ महत्वपूर्ण समाज जनों में अपना स्मरण हमेश बना रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन, उमाशंकर रायकवार इंदौर, ठाकुरलाल गौड़, आरती पारिया, सोमेश रायकवार, चिन्तामण, रामचरण रायकवार, जग्गू बाबा, मीना रायकवार, शंकर रायकवार थे। संचालन खेमचन्द्र रायकवार ने किया। आभार गोपाल रायकवार ने प्रकट किया।