अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ( Eklavya Manav Sandesh) की साभार रिपोर्ट, 11 जानवरी 2020। बेरोजगारी की सुनामी!!
रविवार को बिहार पुलिस की परीक्षा है, ये तस्वीर बिहार के पटना जं. और गया जं. की हैं...
ये बेरोजगारी का आलम देख भविष्य में भयंकर सुनामी की तरह भुखमरी के संकेत मिल रहे हैं...
लेकिन पहले राजनीतिक दलों एवं सरकारों को धर्म-जाति के नाम पर लड़ाने से फुर्सत मिले तब तो, ये बेरोजगारी का आलम देख बड़े-बड़े राजनीतिक दलों, सरकारों सहित उनके बड़े-बड़े बुद्धिजीवियों को इस भयानक तस्वीर से बुद्धि लेने की ज़रूरत है।
अभी देश की असली मुद्दा ये तस्वीर ही बयां कर रही है, जो सुनामी की तरह आपके सामने भयानक बनकर खड़ी है।
(सभार हाजीपुर नाउ)
ये बेरोजगारी का आलम देख भविष्य में भयंकर सुनामी की तरह भुखमरी के संकेत मिल रहे हैं...
लेकिन पहले राजनीतिक दलों एवं सरकारों को धर्म-जाति के नाम पर लड़ाने से फुर्सत मिले तब तो, ये बेरोजगारी का आलम देख बड़े-बड़े राजनीतिक दलों, सरकारों सहित उनके बड़े-बड़े बुद्धिजीवियों को इस भयानक तस्वीर से बुद्धि लेने की ज़रूरत है।
अभी देश की असली मुद्दा ये तस्वीर ही बयां कर रही है, जो सुनामी की तरह आपके सामने भयानक बनकर खड़ी है।
(सभार हाजीपुर नाउ)