फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (Firozabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। 26 फरवरी को लखनऊ में काली दास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ विमुक्त एवं घुमंतू जनजाति विकास परिषद अखिल भारतीय के उ.प्र. प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल ने विमुक्त एवं घुमंतू जनजातियों को प्रत्येक जिले में जाति प्रमाण पत्र जारी करने एवं केंद्र की भांति एवं अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी विमुक्त एवं घुमंतू जनजाति विकास व कल्याण बोर्ड एवं आयोग तथा वित्त एवं विकास निगम के गठन के विषय में गंभीर चर्चा की, जिसमें मुख्यमंत्री ने सकारात्मक सहयोग करने एवं उपरोक्त के गठन तथा समस्त विमुक्त एवं घुमंतू जातियों को प्रत्येक जनपद में जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विमुक्त एवं घुमंतू विकास परिषद के अध्यक्ष दादा लछमी नारायण सिंह लोधी एवं विधायक एटा सदर विपिन कुमार डेविड, विषेशज्ञ डाक्टर बी के लोधी इलहबाद, प्रवक्ता डाक्टर डी आर वर्मा फीरोजाबाद, गुड्डू लोधी लखनऊ, ग्याप्रसाद धुरिया, बाराबंकी शामिल थे।
इस अवसर पर विमुक्त एवं घुमंतू विकास परिषद के अध्यक्ष दादा लछमी नारायण सिंह लोधी एवं विधायक एटा सदर विपिन कुमार डेविड, विषेशज्ञ डाक्टर बी के लोधी इलहबाद, प्रवक्ता डाक्टर डी आर वर्मा फीरोजाबाद, गुड्डू लोधी लखनऊ, ग्याप्रसाद धुरिया, बाराबंकी शामिल थे।