पटना, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 6 मार्च 2020।अमर शहीद जुब्बा सहनी के 75 वें शहादत दिवस पर वीआईपी द्वारा पटना में आयोजित विशाल मोटरसाइकिल शोभा यात्रा में उमड़ा युवाओं का हुजूम
आज निषाद वंश में जन्मे महान स्वतंत्रता सेनानी जुब्बा सहानी के 75 वें सहादत दिवस पर वीआईपी पार्टी ने विशाल मोटर साइकिल रैली निकाली। इस रैली में पूरे बिहार राज्य से बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस रैली में हम यात्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रालोसपा केे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,राजद के उदय नारायण चौधरी सहित महा गठबंधन के कई नेता भी रैली में साथ दिखे।
अमर शहीद जुब्बा सहनी के 75वें शहादत दिवस पर वीआईपी द्वारा पटना में आयोजित विशाल मोटरसाइकिल शोभा यात्रा।
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा आज तक इतनी बड़ी रैली एक समाज की पूरे प्रदेश में कभी नहीं हुई है। और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज की मोटरसाईकल रैली को ध्यान से देखना चाहिए कि पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता कैसे होते हैं। एक तरफ पूरी सरकार ताकत तथा पैसा खर्च करने के बाद भी उनकी रैली से जनता नदारद रहती हैं। वहीँ वीआईपी द्वारा अमर शहीद जुब्बा सहनी के 75 वें शहादत दिवस पर आयोजित शोभा यात्रा में प्रदेश के कोने-कोने से (200-300 किलोमीटर दूर से) पार्टी कार्यकर्ता तथा हजारों-हजार की संख्या में युवा अपने संसाधन से पटना आए तथा इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हुंकार भरी।