मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश (Machhalishahar, Jaunpur, Uttar Pradesh),एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट। पत्रकार के भाई को अराजक तत्व ने किया मारपीट के घायल।
पत्रकार के भाई को अराजक तत्व ने किया मारपीट कर घायल। यह घटना एकलव्य मानव संदेश के रिपोर्टर नागेंद्र कुमार बिन्द के भाई के साथ घटित हुई है। लॉक डाउन के दौरान गुंडा प्रवृति के व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाने की मंशा से मारपीट कर दो लोगों को किया जख्मी।। जनपद जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र के मड़वा दो दक गांव के वीरेंद्र बिंद पुत्र राजमणि बिंद तथा सूरज बिंद घर में बैठ कर फोन में ही गेम खेल रहे थे तभी वहां गुलाबचंद बिंद पुत्र तीर्थराज बिंद मारपीट की मंशा से पहुंचकर मोबाइल छीनने लगे जिसका विरोध करने उसने अपने पिता तीर्थराज के साथ मिलकर मारपीट की और थाने पर जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे उक्त पीड़ित बहुत डरे हुए हैं। बता दें गुलाबचंद बिंद के ऊपर पवारा थाने और मछली शहर थाना समेत कई थानों पर अपहरण, रेप तथा हत्या और डकैती, अवैध हथियार रखने समेत विभिन्न धाराओं पर केस दर्ज हैं
पत्रकार के भाई को अराजक तत्व ने किया मारपीट कर घायल। यह घटना एकलव्य मानव संदेश के रिपोर्टर नागेंद्र कुमार बिन्द के भाई के साथ घटित हुई है। लॉक डाउन के दौरान गुंडा प्रवृति के व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाने की मंशा से मारपीट कर दो लोगों को किया जख्मी।। जनपद जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र के मड़वा दो दक गांव के वीरेंद्र बिंद पुत्र राजमणि बिंद तथा सूरज बिंद घर में बैठ कर फोन में ही गेम खेल रहे थे तभी वहां गुलाबचंद बिंद पुत्र तीर्थराज बिंद मारपीट की मंशा से पहुंचकर मोबाइल छीनने लगे जिसका विरोध करने उसने अपने पिता तीर्थराज के साथ मिलकर मारपीट की और थाने पर जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे उक्त पीड़ित बहुत डरे हुए हैं। बता दें गुलाबचंद बिंद के ऊपर पवारा थाने और मछली शहर थाना समेत कई थानों पर अपहरण, रेप तथा हत्या और डकैती, अवैध हथियार रखने समेत विभिन्न धाराओं पर केस दर्ज हैं