महोबा, उत्तर प्रदेश (Mahoba, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) जितेंद्र कुमार मांझी की रिपोर्ट। बुन्देलखण्ड की वीर भूमि जिला महोबा के ग्राम तेईया में दिनांक 10-04-2020 को महाराज गुहराज निषाद जयन्ती शासन के निर्देशों का कढ़ाई से पालन करते हुये अपने-अपने घर में रहकर मनाई गई।
समाज ने कोरोना वायरस के चलते एक दूसरे से समान दूरी बनाए रखने, साबुन से हाथ धोने, मुंह में मास्क लगाने हेतु, स्वच्छता अनिवार्य रूप से अपनाने एवं दूसरों को सजग करने हेतु फोन के माध्यम से प्रेरित किया गया।
ऐसी वैश्विक आपदा महामारी में सभी को शासन का सहयोग करने की अपील की गई।
समाज ने कोरोना वायरस के चलते एक दूसरे से समान दूरी बनाए रखने, साबुन से हाथ धोने, मुंह में मास्क लगाने हेतु, स्वच्छता अनिवार्य रूप से अपनाने एवं दूसरों को सजग करने हेतु फोन के माध्यम से प्रेरित किया गया।
ऐसी वैश्विक आपदा महामारी में सभी को शासन का सहयोग करने की अपील की गई।