चन्देरी, अशोक नगर, मध्य - प्रदेश (Chanderi, Ashok Nagar, Madhya - Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो चीफ मुकेश रैकवार की रिपोर्ट, 3 अप्रैल 2020। अशोकनगर जनपद के चन्देरी के समीप पर्यटन स्थल प्राणपुर में खेमचंद कोली द्वारा सी एम हेल्पलाइन पर खाने की समस्या को लेकर शिकायत की गई। दर्ज शिकायत में कहा गया कि मेरे घर खादय सामग्री नहीं है। कोरोना बीमारी के लॉक डाउन की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। दर्ज शिकायत के अनुसार तुरंत ही ग्राम सचिव व कोरोना हेल्प ग्रुप टीम ने मौके पर पहुँचकर 5 लोगों का खाना दिया। ओर कहा कि जब तक यह समस्या है तब तक सुबह शाम खाना आता रहेगा।
शिकायत कर्ता कोली लाइट मोटर मैकेनिक है।
प्राणपुर निवासी एकलव्य मानव संदेश के पत्रकार मुकेश रैकवार ने सभी ग्राम वासियों को पहले से ही सूचित कर रखा है कि किसी भी गरीब असहाय व्यक्ति को खाना की समस्या है तो प्रशाशन को परेशान करने से पहले हमसे कहे, हमारी कोरोना हेल्प टीम इस संकट की घड़ी तक आपको सुबह शाम खाने की व्यवस्था करेगी।
शिकायत कर्ता कोली लाइट मोटर मैकेनिक है।
प्राणपुर निवासी एकलव्य मानव संदेश के पत्रकार मुकेश रैकवार ने सभी ग्राम वासियों को पहले से ही सूचित कर रखा है कि किसी भी गरीब असहाय व्यक्ति को खाना की समस्या है तो प्रशाशन को परेशान करने से पहले हमसे कहे, हमारी कोरोना हेल्प टीम इस संकट की घड़ी तक आपको सुबह शाम खाने की व्यवस्था करेगी।