अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh)। कोरोना लॉक डाउन के लिए खाना बना रहे राधास्वामी सत्संग व्यास का अलीगढ़ DM, SSP, CDO ने किया निरीक्षण।
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अक्षरत पालन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह, एसएसपी श्री मुनिराज जी व सीडीओ श्री अनुनय झा ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास हरदुआगंज आश्रम का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी श्री मुनि राज जी व सीडीओ श्री अनुनय झा ने राधा स्वामी सत्संग व्यास हरदुआगंज आश्रम द्वारा बनाए गए भोजन को भी खाकर चैक किया।