सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश (Sidharthnagar, Uttar Pradesh) एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो प्रदीप कुमार निषाद की रिपोर्ट, 4 अप्रैल 2020। सिद्धार्थनगर जनपद के थाना पथरा बाजार में निषेधाज्ञा (धारा 144 CRPC) का उल्लंघन करने वाले 06 लोगों के विरुद्ध धारा 188/269/270/291 IPC व 3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत और एक मोटरसाइकिल सीज।
अभियुक्त गण का विवरण निम्नवत है-
1. समसुल्लाह पुत्र नजीर अहमद निवासी सिसईकला थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. रमजान पुत्र कादिर निवासी सिसईकला थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. अब्दुल्ला उर्फ डब्लू पुत्र फज्जुल निवासी पिपरगड्डी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. मो. रवी पुत्र हफीजुल्लाह निवासी पिपरगड्डी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. विष्णु पुत्र हरिहर ग्राम रेहरा थाना पथरा बाजार सिद्धार्थनगर ।
6. हरीश पटवा पुत्र तिलकराम पटवा सा0 तुरकौलिया तिवारी थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
SO महेंद्र चौहान थाना पथरा बाजार
SI वकील यादव थाना पथरा बाजार
SI शशी प्रकाश सिंह थाना पथरा बाजार
SI श्रीराम पाल थाना पथरा बाजार
का. शनि यादव थाना पथरा बाजार
का. लाल बहादुर भारती थाना पथरा बाजार।