धनीपुर मंडी अब रात्रि 11 बजे सुबह 5 बजे तक सब्जियों की बिक्री के लिए खुलेगी
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। महत्वपूर्ण सूचना-धनीपुर मंडी अलीगढ़ के समय परिवर्तन की जानकारी। जनहित में डीएम अलीगढ़ का महत्वपूर्ण निर्णय, धनीपुर मंडी अब रात्रि 11 बजे सुबह 5 बजे तक सब्जियों की बिक्री के लिए खुलेगी।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर कृषि उत्पादन मंडी सचिव श्री अशोक सिंह सोलंकी ने धनीपुर मंडी के समय में परिर्वतन किया है जिसमें उन्होंने बताया कि धनीपुर मंडी में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सब्जियों के बिक्री का समय रहेगा।तथा धनीपुर मंडी अवकाश के दिन बन्द रहेगी।
Follow by Email
Get all latest content delivered straight to your inbox.