कटिहार, बिहार (Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ मांगन मुखिया की रिपोर्ट। कटिहार जिला के अंतर्गत कोड़ा प्रखंड में बाहर खाल पंचायत के गांव सादलपुर में जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से प्रशासन एवं डॉक्टरों में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि यह कोड़ा प्रखंड का पहला केस है। वहीं कोड़ा प्रखंड के स्थानीय बाजार गेरा बाड़ी सोशल डिस्टेंस का क्या हाल है
यह नजारा इन तस्वीरों में साफ दिखाई पड़ रहा है।
अभी कुछ देर पहले आई जांच रिपोर्ट में सादलपुर खुर्द पंचायत बहरखाल कोड़ा, कटिहार में दिल्ली से मो. लतीफ अपने परिवार के साथ घर दिनांक 30. 4. 2020 आये थे। जिसकी जांच के बाद रिपोर्ट पोजीटिव आई है। उनके परिवार को जांच हेतु भेजा गया है। आप सभी से निवेदन है कि अपने गांव में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और मास्क का प्रयोग करें और दुरी बनाये रखें।
यह नजारा इन तस्वीरों में साफ दिखाई पड़ रहा है।
अभी कुछ देर पहले आई जांच रिपोर्ट में सादलपुर खुर्द पंचायत बहरखाल कोड़ा, कटिहार में दिल्ली से मो. लतीफ अपने परिवार के साथ घर दिनांक 30. 4. 2020 आये थे। जिसकी जांच के बाद रिपोर्ट पोजीटिव आई है। उनके परिवार को जांच हेतु भेजा गया है। आप सभी से निवेदन है कि अपने गांव में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और मास्क का प्रयोग करें और दुरी बनाये रखें।