सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर रामसतन निषाद की रिपोर्ट। व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों द्वारा मृतक कांत बहादुर निषाद के आश्रितों को निःस्वार्थ समाज सेवा सहायता राशि (4500₹) प्रदान की गयी। सुल्तानपुर में दिनांक 22/5/2020 समय सुबह 10 बजे कोतवाली देहात ग्राम बरूई के निवासी चौकीदार कंत बहादुर निषाद की मन्दिर की साफ सफाई के दौरान, हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से ड्यूटी के दौरान कोतवाली थाना परिसर में दर्दनाक मौत हो गई थी, मृतक कंतबहादुर निषाद (55) बरूई गांव के चौकीदार थे।
आज दिनांक 24 मई 2020 को एक व्हाट्सएप ग्रुप के लोगों ने निःस्वार्थ समाज सेवा के रूप में सहायता राशि संग्रहित करके एक अच्छी पहल की और ग्रुप के निर्देशानुशार ग्राम प्रधान योगेश कुमार की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय दस्ता परिवारी जन को सान्त्वना देने ग्राम बरुई पहुँचा। सभी ने मृतक आश्रित राकेश कुमार निषाद (30) पुत्र स्व. कंत बहादुर से मिलकर उन्हें सन्तावना देते हुये ग्रुप के द्वारा अर्जित 4500₹ की नकद सहायता राशि प्रदान की, जो एक प्रशंसनीय कार्य रहा। दस्ते के सदस्यों ने आगे भी जरूरी हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया।
सहायता राशि संग्रहक समाज सेवियों के नाम-
(1) रमेश निषाद कस्बा सुलतानपुर-100
(2) योगेश निषाद भोये-100
(3) अनिल निषाद भोये-100
(4) लालबहादुर भोये-100
(5) कार्तिक राम भोये-100
(6) शिववचन भोये-100
(7) राजबहादुर राना अमदेवा-100
(8) संतराम भोये-100
(9) सुरेन्द्र कुमार शेरू भोये-100
(10) सुरेश निषाद
( राजापुर-विनायकपुर)-100
(11) हरीलाल निषाद सैदपुर-100
(12) रेखा निषाद नमक मंडी-100
(13) अभयराज बद्दरूदीनपुर-200
(14) अश्वनी कुमार निषाद काछाभिटौरा-100
(15) विजय निषाद फतेहपुर संगत-100
(16) प्रदीप निषाद लम्हुआ-50
(17) दीपांकर निषाद बरासिन-100
(18) राजा मल्लाह कादीपुर खुर्द-100
(19) एन.के. बिन्द सुल्तानपुर-100
(20) मुकेश आयोध्या- 200
(21) राकेश निषाद कुछमुछ-100
(22) सुनील निषाद बद्दरूदीनपुर-100
(23) बृजेश निषाद बिसुई अमिलिया-100
(24) सुरेन्द्र निषाद-वजूपुर 100
(25) मुकेश निषाद कमनगढ-100
(26) दिलीप निषाद चुनहा-100
(27) नंदलाल निषाद निजामपट्टी-100
(28) शुभम निषाद कस्बा सुल्तानपुर-100
(29) धर्मेन्द्र निषाद फौजी हथिया नाला-200
(30)कपिल निषाद वजूपुर-100
(31) बृंदा प्रसाद निषाद देवाड घाट-100
(32) रोहित निषाद मोलनापुर-100
(33) अमित साहनी अम्बेडकर नगर-100
(34) आलोक निषाद नीरसहिय-100
(35) सोनू निषाद बद्दरूदीनपुर-100
(36) चन्द्र शेखर निषाद मौघाड-100
(37) धमेन्र्द निषाद बद्दरूदीनपुर-100
(38) बद्री निषाद बेलहरी घाट-50
(39) सतनाम निषाद बरासि-100
(40) सुरेन्द्र निषाद भोये-100
(41) राम कैलाश बद्दरूदीनपुर-50
(42) सनोज निषाद टाटियानगर-
(43) रामसतन निषाद भोये-100
(44) जयप्रकाश निषाद वजुपुर.100
(45) सोहन लाल निषाद-100सुलतानपुर,