जबलपुर, मध्य-प्रदेश (Jabalpur, Madhyapradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर सुंदर लाल वर्मन की रिपोर्ट।
जबलपुर में अवैध वसूलीबाजों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज। मीडिया के नाम पर डॉक्टर को कर रहे थे परेशान। छह फर्जी पत्रकार पहुचें थे डॉक्टर से अवैध वसूली करने। ग्रामीणों ने वसूलीबाजों को सिखाया सबक। ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई। गाड़ी छोड़कर फरार हुए फर्जी पत्रकार। मंझौली थाने का मामला।।पुलिस ने गाड़ी की जप्त,आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।
जबलपुर में अवैध वसूलीबाजों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज। मीडिया के नाम पर डॉक्टर को कर रहे थे परेशान। छह फर्जी पत्रकार पहुचें थे डॉक्टर से अवैध वसूली करने। ग्रामीणों ने वसूलीबाजों को सिखाया सबक। ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई। गाड़ी छोड़कर फरार हुए फर्जी पत्रकार। मंझौली थाने का मामला।।पुलिस ने गाड़ी की जप्त,आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।
एक और झोलाछाप डाॅक्टर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
थाना प्रभारी घमापुर श्री शैलेश मिश्रा ने बताया कि 11-5-2020 को श्री अजय कुरील जिला मीडिया अधिकारी विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर डाॅ. जितेन्द्र सिंह वर्मा, की लिखित शिकायत पर थाना घमापुर के द्वारा स्वयं को एलोपैथिक चिकित्सक बताकर इलाज करने पर धारा 420 भादवि, बिना पंजीयन के एलोपैथी प्रैक्टिस करने पर नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 की धारा 34, डाॅक्टर उपाधी का प्रयोग कर चिकित्सा शिक्षा संस्था (नियंत्रण) अधिनियम 1973 की धारा 7(ग) सहपठित धारा 8(2), अनाधिकृत चिकित्सा व्यवसाय करने पर मध्य प्रदेश अयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 21, सहपठित धारा 24, क्लीनीकल स्थापना का पंजीयन न होने से मध्य प्रदेश उपचर्याग्रह तथा रूजोपोपचार सम्बंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन ) अधिनियम 1973 की धारा 3, सहपठित धारा 8(क) एक तथा दो, सहित अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी घमापुर श्री शैलेश मिश्रा ने बताया कि 11-5-2020 को श्री अजय कुरील जिला मीडिया अधिकारी विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर डाॅ. जितेन्द्र सिंह वर्मा, की लिखित शिकायत पर थाना घमापुर के द्वारा स्वयं को एलोपैथिक चिकित्सक बताकर इलाज करने पर धारा 420 भादवि, बिना पंजीयन के एलोपैथी प्रैक्टिस करने पर नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 की धारा 34, डाॅक्टर उपाधी का प्रयोग कर चिकित्सा शिक्षा संस्था (नियंत्रण) अधिनियम 1973 की धारा 7(ग) सहपठित धारा 8(2), अनाधिकृत चिकित्सा व्यवसाय करने पर मध्य प्रदेश अयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 21, सहपठित धारा 24, क्लीनीकल स्थापना का पंजीयन न होने से मध्य प्रदेश उपचर्याग्रह तथा रूजोपोपचार सम्बंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन ) अधिनियम 1973 की धारा 3, सहपठित धारा 8(क) एक तथा दो, सहित अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
3 और पॉजिटिव केस आये है
11 मई की रिपोर्ट के अनुसार 3 और लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 137 हो गई है।
11 मई की रिपोर्ट के अनुसार 3 और लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 137 हो गई है।