कटिहार, बिहार (Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो चीफ मांगन मुखिया की रिपोर्ट, 12 जून 2020।
कटिहार के गेरा बाड़ी बाज़ार से तकरीबन आज सुबह 3:50 बजे के आसपास फल दुकानदार सोनू साहनी निषाद को किसी अज्ञात पिकअप वाहनों से उठा ले भागे अपहरण कर्ता। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो भागे भागे स्थानीय प्रशासन कोढ़ा थाना को सूचना दी। सूचना पाते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष, कटिहार एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस दिलवाया कि हम कार्रवाई कर रहे हैं।
एकलव्य मानव संदेश के ब्यूरो चीफ कटिहार मांगन मुखिया ने उठा ले भागे सोनू के, पिता स्वामीनाथ साहनी निषाद को पूछा तो उन्होंने बताया कि वे लगभग पिछले 12 वर्षों से स्थानीय गेराबरी बाजार में फलों का दुकान चलाते हैं और और उनका पुत्र सोनू कुमार शरीर से थोड़ा दिव्यांग है और किसी से किसी भी, प्रकार का कोई अपराधिक दुश्मनी भी नहीं है हमारी।
एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट कटिहार ने एसडीपीओ से बात की तो मीडिया को भरोसा दिया गया कि हम पूरी कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। फल दुकान के सटे पड़ोसी दुकान से हमें कुछ सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए मिले हैं। परिजनों ने बताया कि उनका घर गेरा बारी बाजार से तकरीबन दो किलोमीटर के अंदर फुल डोभी गांव में है।