अज्ञात कारणों के चलते महिला पुलिसकर्मी ने लगाई फाँसी

बिधूना, औरैया, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टरसुधांशु की रिपोर्ट। अज्ञात कारणों के चलते महिला पुलिसकर्मी ने लगाई फाँसी। 
बिधूना कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल शालू गिरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला कांस्टेबल शालू गिरी बागपत जिले की रहने वाली थी और उनकी तैनाती औरैया जिले के बिधूना कस्बे में थी। शालू गिरी बिधूना के मोहल्ला किशोरगंज में किराए पर रहती थी। बताया जाता है कि कोरोना लॉक डाउन के दौरान ही विगत माह अप्रैल में उनका विवाह भी हुआ था। हालांकि आत्महत्या का अभी कोई भी कारण पता नहीं चल सका है।
 
 महिला कांस्टेबल शालू गिरी की आत्महत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। महिला कांस्टेबल की मौत को लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर औरैया जिला के एसपी सुनीति सिंह और एएसपी कमलेश दीक्षित ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद महिला कांस्टेबल के मृतक शरीर का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।