केंद्र सरकार द्वारा 17 अति पिछड़ी जातियों को अ.ज. में परिभाषित न किये जाने के विरोध में जन संवाद /वर्चुअल मीटिंग 30 अगस्त को, भाग लेने के लिए लिंकः


सम्मानित प्रियजन
आप अवगत ही हैं कि केंद्र सरकार द्वारा समाज के लंबे संघर्ष के बावजूद उप्र की 17 अतिपिछड़ी जातियों की अनुसूचित जातियों में परिभाषित किये जाने सम्बन्धी एकसूत्रीय मांग को निरंतर उपेक्षित एवं लंबित रखकर अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के इस तानाशाही और मनमाने रवैये से जहाँ इन वर्गों में निराशा और कुंठा का माहौल है वहीं भविष्य की पीढ़ियों के प्रति चिंता भी है।
आइये! इस गम्भीर विषय पर सामाजिक बन्धुओं के साथ जनसंवाद करें और कोरोना काल में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आपस में जुड़ें।
धन्यवाद
विशम्भर प्रसाद निषाद
सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव
समाजवादी पार्टी
Time: Aug 30, 2020 12:00 PM
लिंक को निर्धारित समय पर क्लिक करें-
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/6376787203?pwd=S2ttUkRHY3ROb3RUaXk2V2NaZWxrZz09
Meeting ID: 637 678 7203
Passcode: 17obctosc
वर्चुअल मीटिंग में जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में जूम एप डाउनलोड करें।
यहां दिए गये इस लिंक से भी गूगल प्ले स्टोर से सीधा जूम एप डाउनलोड किया जा सकता है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=us.zoom.videomeetings