बरारी, कटिहार, बिहार (Barari, Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश ( Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर धीरज चौधरी की रिपोर्ट। कटिहार जनपद की बरारी विधानसभा क्षेत्रों में अभी भी ऐसे हजारों परिवार हैं जिसका अभी तक राशन कार्ड नहीं बनने से सरकार के लाभ से वंचित हैं। ऐसे लाखों लोग हैं जिनको सरकार की जन वितरण प्रणाली की बहुत ही ज्यादा जरूरत है, पर उनका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है।
पीड़ितों की वीडियो देखने के लिए किलिक कीजिये
लोगों ने आज से नहीं बल्कि पिछले 10-15 साल पहले भी सरकारी लाभ के लिए अपना आवेदन जमा कराए थे परंतु अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे, जिन सबका राशन कार्ड नहीं बनने की ही समस्या थी। जिसमे निरंजन झा, पूर्वी बारी नगर निवासी सुनीता देवी, अमित कुमार मंडल पश्चिमी बारी नगर, मिथिलेश मंडल, पुष्पा देवी, जोश नारा खातून, मीना देवी, प्यारी खातून, नस्तारा खातून, खुशबू देवी, मुसर्रत परवीन आदि ऐसे हजारों घर ऐसे हैं जो सरकारी अनाज से वंचित हैं। मौके पर मौजूद समाजसेवी राजकिशोर यादव, जिछेंन्द्र नाथ जलंधर, दिनेश चौधरी, सिवपुजन पासवान, मौजूद रहे।