अकबरपुर, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। अम्बेडकर नगर जनपद की तहसील अकबरपुर के ग्राम मोमिनपुर में विनोद कुमार निषाद पुत्र प्यारे लाल उम्र 27 वर्ष की 11000 वोट की लाइन के चपेट में आने से मौत हो गयी।
11000 वोल्ट की बिजली की लाइन का तार एक सप्ताह से खराब था। जे.ई. और लाइनमैन की लापरवाही से न तो लाइन काटी गई न ही ठीक किया। लाइनमैन तीर्थपाल और बसीराम ने 6 सितम्बर की रात 11.30 बजे विनोद कुमार निषाद को मरते देखा, लेकिन गांव को सूचना नहीं दी। 8 घण्टे बाद जब जान चली गई तब पुलिस को खबर की और बॉडी जब्त कर ली।
11000 वोल्ट की बिजली की लाइन का तार एक सप्ताह से खराब था। जे.ई. और लाइनमैन की लापरवाही से न तो लाइन काटी गई न ही ठीक किया। लाइनमैन तीर्थपाल और बसीराम ने 6 सितम्बर की रात 11.30 बजे विनोद कुमार निषाद को मरते देखा, लेकिन गांव को सूचना नहीं दी। 8 घण्टे बाद जब जान चली गई तब पुलिस को खबर की और बॉडी जब्त कर ली।