अयोध्या, उत्तर प्रदेश (Ayodhya, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। अयोध्या धाम के विद्या कुण्ड में माँझा बरहटा कनीगंज निवासी समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सभासद राजेश निषाद को बदमासों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना मिली है।
राजेश निषाद की उपचार के दौरान हुई मौत। हत्यारे फरार। पुलिस मामले को रफादफ़ा करने में जुटी।
मोहित तिवारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम देने की खबर मिली है।
बताया जा रहा है कलवार मन्दिर विवाद के चलते राजेश निषाद को गोली मारी गई है। गोली की तड़तड़ाहट से गुज उठी अयोध्या। जैसी ही राजेश निषाद के समर्थकों को गोलीकांड की खबर मिली भारी संख्या श्री राम अस्पताल पहुंच गए। गोली मारकर अभियुक्त फरार हो गए हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
घायल राजेश निषाद को अस्पताल ले जाते हुये
राजेश निषाद का फ़ाइल फ़ोटो
घटना स्थल पर पड़ा कारतूस का खोखा