अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपार्ट, 6 सितम्बर 2020। अतिपिछड़ा अधिकार मंच की बैठक आज रविवार को मॉडर्न गार्डन, क्वारसी बाईपास पर मंडल अध्यक्ष जवाहर लाल बघेल की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन मंडल महामंत्री चेतन स्वरूप राजोरिया जी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक सतीश चंद नायक ने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहे हैं, हमें संगठित होकर सरकार से मांग करनी होगी कि अतिपिछड़ा वर्ग को अलग से आरक्षण अति शीघ्र दिया जाए, जिससे पंचायतों में भी हमारे लोग चुनाव जीतकर आ सकें।
मंडल अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल ने कहा कि संगठन का विस्तार अति शीघ्र मंडल स्तर पर किया जाएगा तथा शासन से मांग की गई कि अतिपिछड़ा को 40% भागीदारी हर क्षेत्र में दी जाए, नहीं तो अति पिछड़ा अधिकार मंच बैठक कर जन-जन को शासन की नीतियों से अवगत करा कर जनता को जागरूक करेगा और अपने अधिकार प्राप्त करके ही दम लेगा।
बैठक में आई पी कश्यप (अपर महासचिव), उदयवीर सिंह नागर (जिलाध्यक्ष), सरनाम सिंह (जिलामहामंत्री), ओ पी आर्या (जिलाप्रभारी), सूरज पाल सिंह एडवोकेट (जिलाप्रभारी), हरिशंकर कुशवाहा (अधिवक्ता विंग जिलाध्यक्ष), सुभाष चंद्र एडवोकेट (अधिवक्ता विंग जिलाध्यक्ष), मंजू सैनी (महासचिव महिलाविंग), मंजू गोला (अध्यक्ष महिलविंग), नरेश बघेल (प्रभारी बरौली), नरेश राजपूत, सीपी सिंह सोंगरा, नत्थू सिंह लोधी आदि लोग उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक सतीश चंद नायक ने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहे हैं, हमें संगठित होकर सरकार से मांग करनी होगी कि अतिपिछड़ा वर्ग को अलग से आरक्षण अति शीघ्र दिया जाए, जिससे पंचायतों में भी हमारे लोग चुनाव जीतकर आ सकें।
मंडल अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल ने कहा कि संगठन का विस्तार अति शीघ्र मंडल स्तर पर किया जाएगा तथा शासन से मांग की गई कि अतिपिछड़ा को 40% भागीदारी हर क्षेत्र में दी जाए, नहीं तो अति पिछड़ा अधिकार मंच बैठक कर जन-जन को शासन की नीतियों से अवगत करा कर जनता को जागरूक करेगा और अपने अधिकार प्राप्त करके ही दम लेगा।
बैठक में आई पी कश्यप (अपर महासचिव), उदयवीर सिंह नागर (जिलाध्यक्ष), सरनाम सिंह (जिलामहामंत्री), ओ पी आर्या (जिलाप्रभारी), सूरज पाल सिंह एडवोकेट (जिलाप्रभारी), हरिशंकर कुशवाहा (अधिवक्ता विंग जिलाध्यक्ष), सुभाष चंद्र एडवोकेट (अधिवक्ता विंग जिलाध्यक्ष), मंजू सैनी (महासचिव महिलाविंग), मंजू गोला (अध्यक्ष महिलविंग), नरेश बघेल (प्रभारी बरौली), नरेश राजपूत, सीपी सिंह सोंगरा, नत्थू सिंह लोधी आदि लोग उपस्थित थे।