कटिहार, बिहार (Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो चीफ मांगन मुखिया की रिपोर्ट। कटिहार -ग्राम रक्षा दल जिला अध्यक्ष योगेंद्र मंडल एवं फलका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, दलपति ग्राम रक्षा दल गोपाल यादव, दिलीप कुमार, शंभू पासवान, मुकेश मंडल इत्यादि ने इस वैश्विक महामारी कोरोना जैसी काल में, अपना-अपना अहम योगदान दिया। फलका प्रखंड के सभी दलपति ग्राम रक्षा दल ने, इस वैश्विक महामारी कोरोना जैसे कालको देखते हुए सरकार से मांग, थी- कि सभी दलपति एवं ग्राम रक्षा दल को सरकार मानदेय दे, साथ ही, हो रहे, बिहार में इलेक्शन ड्यूटी दिया जाए, इसी बात पर चर्चा करते हुए, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, स्थानीय फलका थाना प्रभारी सुनील कुमार मंडल से सहस्त्र प्रेम बस, मिले, और बुके भेंट किया।