अहमदगढ़, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश (Ahmadgarh, Bulandshahar, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश के लिए दुर्गेश कश्यप और जीतू कश्यप की रिपोर्ट। बुलंदशहर जनपद के गांव अहमदगढ़ में 7 अक्टूबर को अभिषेक कश्यप (उम्र 10 वर्ष) पुत्र डॉ. संजय कश्यप जब अपने खेत पर घूमने गया तो बुलंदशहर से डिबाई को ओर जा रही तेज़ रफ़्तार कार संख्या यूपी14डीएफ-3183 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की हादसे में हुई मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।