सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश (Sultanpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh), प्रतिनिधि राम सागर की रिपोर्ट। सुल्तानपुर जनपद की की तहसील के ग्राम हरचंदपुर में अनुसूचित जाति (चमार) के व्यक्ति की बेटी की बारात नवम्बर को आई थी। इस बारात में जय माला सेट राजू निषाद और उसके भाई ने लगाया था। आरोप है, रात को जब पड़ौस के घर के लोग बारात देखने गए थे तब राजू ने एक 3 वर्षीय मासूम बेटी साथ बल्तकार किया और बच्ची बेहोश हो गई। इस सिलसिले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।