कटिहार, बिहार (Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर धीरज चौधरी की रिपोर्ट। बिहार के जिला कटिहार की पुलिस ने पांच विदेशी नागरिकों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पांच अफगानी समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। अफगानिस्तान के सारण प्रान्त पकतिका के रहने वाले हैं पांचों नागरिक। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि यह लोग कई वर्षों से टूरिस्ट और मेडिकल वीजा के आधार पर कटिहार नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में मोहम्मद मुनाजिर के घर में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस को स्पेशल ब्रांच द्वारा सूचना दिए जाने के बाद छापेमारी कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक फरार रहने में सफल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद दाऊद, कमरान उर्फ राजा खान, फजल मोहम्मद उर्फ समुद खान, मोहम्मद रजा खान, गुलाम मोहम्मद पांचों अफगानिस्तान के मूल निवासी हैं, लेकिन इन लोगों ने भारत में रहने के दौरान किशनगंज, कोलकाता और दरभंगा जिले से जुड़े हुए नागरिकता प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बना लिया थे, जो पूरी तरह से फर्जी हैं। इसके अलावा इन लोगों के पास से भारत के ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़े कागजात, 5 लाख रुपए,15 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। साथ ही लगभग एक करोड रुपए के लेनदेन के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
सबसे बड़ी बात है इन लोगों के पास से कटिहार चौधरी मोहल्ले के आवास प्रमाण पत्र भी बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक के माने तो कागजातों को बनाने में मकान मालिक मुनाजिर हुसैन के संलिप्ता की बात भी सामने आई है। पुलिस और इंटेलिजेंट विभाग पूरे मामले को मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस और इंटेलिजेंट विभाग द्वारा भी इस पर जांच की बात की जा रही हैं।
आओ अब पत्रिकारिता के माध्यम सामाजिक एकता को मजबूत बनाएं..
जिम्मेदार मीडिया की पहुंच अब सोशल मीडिया के अधिकांश साधनों के द्वारा देश और दुनिया के हर कोने में तक हो रही है, आप भी इसके साथ जूड़कर समाज को मजबूत और जागरूक कर सकते हो।
एकलव्य मानव संदेश की खबरें देखने के साधन-
1. गूगल प्ले स्टोर से Eklavya Manav Sandesh एप डाउनलोड करने के लिए लिंकः https://goo.gl/BxpTre
2. वेवसाईटें- www.eklavyamanavsandesh.com
यूट्यूब चैनल- 2 हैं
Eklavya Manav Sandesh
लिंकः https://www.youtube.com/channel/UCnC8umDohaFZ7HoOFmayrXg
(30 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर)
https://www.youtube.com/channel/UCw5RPYK5BEiFjLEp71NfSFg
(6000 के लगभग सब्सक्राइबर)
फेसबुक पर- हमारे पेज
Eklavya Manav Sandesh
को लाइक करके
लिंकः https://www.facebook.com/eManavSandesh/
ट्विटर पर फॉलो करें
Jaswant Singh Nishad
लिंकः Check out Jaswant Singh Nishad (@JaswantSNishad): https://twitter.com/JaswantSNishad?s=09
एवं
लिंकःCheck out Eklavya Manav Sandesh (@eManavSandesh): https://twitter.com/eManavSandesh?s=09
Teligram chennal https://t.me/eklavyamanavsandesh/262
आप हमारे रिपोर्टर भी बनने
और विज्ञापन के लिए
सम्पर्क करें-
जसवन्त सिंह निषाद
संपादक/प्रकाशक/स्वामी/मुद्रक
कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002
मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स
9219506267, 9457311662