सर्व समाज सेवा संस्थान ने अंग वस्त्रों से महिला-पुरुष स्वच्छकार कर्मियों को सम्मानित कर सभी के साथ किया तहरी भोज

 लखनऊ, उत्तर प्रदेश (Lucknow, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट। लखनऊ में वृंदावन आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 2/ए पार्क में सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में अंग वस्त्रों से महिला-पुरुष स्वच्छकार कर्मियों को सम्मानित करने के पश्चात सभी लोगों ने तहरी भोज का सेवन किया गया। 


     मुख्य अतिथि उप नगर आयुक्त श्रीमती संगीता कुमारी के प्रतिनिधि निरीक्षक सुमित मिश्रा ने स्वच्छता कर्मियों को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों, पुलिस जनों को काफी सम्मान किया गया और उनके कार्यों की प्रशंसा की गई, जबकि हमारे स्वच्छता कर्मियों ने भी दिन रात सफाई करके स्वच्छ वातावरण बनाए रखा लेकिन इन्हें उचित सम्मान नहीं मिला। आज इन्हें  सम्मान दिए जाने से मुझे अपार खुशी हो रही है। 


    स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के. सिंह ने कहा की हाथों को पानी से साफ करने के बाद भी बेहतर सफाई हेतु साबुन अति आवश्यक है। ये स्वच्छता कर्मी सब के लिए कार्य करते हैं लेकिन अपने परिवार, बच्चों, सगे-संबंधियों को समय नहीं दे पाते और कई बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं, इसलिए इन्हें अपने बच्चों को साफ सफाई के तरीकों को भी बताना चाहिए, ताकि बीमारी इन तक न पहुंच सके। इनके अलावा श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, अनीता वर्मा, बीना सिंह, साधना सिंह पटेल, कुमारी शैलजा चौधरी-अक्षय फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता, संस्था के संरक्षक अवधेश सिंह, डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान, भागीदारी आंदोलन के अध्यक्ष पीसी कुरील,आर के शुक्ला, के लाल, कृपा शंकर वर्मा जवाहर लाल जायसवाल, बलराम सिंह, आनंद वर्मा, शीतला प्रसाद पाल, शमशेर गाजीपुरी तथा संस्थान के पदाधिकारियों मे विजय पटेल, डॉ राजेश पटेल, पिछड़ा वर्ग उत्तर रेलवे कर्मचारी संगठन के प्रेम शंकर चौधरी एवं रामविलास शर्मा आदि ने भी संबोधित करते हुए भविष्य में इस तरह के आयोजन करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा ज्ञान जी को इस आयोजन हेतु कोटि सा धन्यवाद ज्ञापित किया। 


     इस अवसर पर समस्त कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की ध्वज वंदना एवं समापन संकल्प द्वारा आशीष जी सह सेवा प्रमुख तथा अतिथियों का स्वागत एवं संचालन सर्व सेवा प्रमुख ज्ञान जी द्वारा किया गया।