कोरोना को मात देने के लिए सभी अधिकारी एकजुट होकर करें कार्य-मंडलायुक्त अलीगढ़

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, सू.वि. रिपोर्ट। ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारी उठाएं फोन, हरसम्भव समस्या का करें समाधान। संसाधन के अभाव में संक्रमित की मृत्यु न होने पाए, सुनिश्चित किया जाए।

  जिलाधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह बताया कि वर्तमान में आक्सीजन की कोई कमी नहीं। संक्रमितों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए मलखान सिंह जिला चिकित्सालय को कोविड डेडिकेटेड घोषित किया गया है। 

    मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जनपद अलीगढ़ में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं उनकी टीम-11 के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद में संसाधनों के अभाव में किसी भी संक्रमित की मृत्यु न होने पाए। सभी को बेहतर इलाज एवं चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिये। उन्होंने आक्सीजन एवं बेड्स की उपलब्धता कोविड हास्पीटल्स में गुणवत्तायुक्त खाना समय से उपलब्ध कराए जाने एवं एम्बुलेंस सेवा को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये। जनमानस में कोविड-19 के प्रति जागरूकता लाने के लिए पब्लिक एड्रेस को निरन्तर सक्रिय रखने एवं जनानस की सुविधा के लिए अस्पतालों में प्रवेश, वार्ड, ओपीडी, आपातकालीन कक्ष सम्बन्धी साइनेज लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों ने निर्देशित किया कि उनके मोबाइल फोन पर आई प्रत्येक काॅल को रिसीव करते हुए काॅलर को संतुष्ट करने का हरसम्भव प्रयास करें।
    जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मलखान सिंह जिला चिकित्सालय को कोविड डेडिकेटेड घोषित किया जा रहा है। सीएमएस डा. रामकिशन ने बताया कि हास्पीटल ने बताया कि अस्पताल में स्वयं का आक्सीजन प्लांट है जिससे अस्पताल में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 230 बेड हैं, जिसमें से 85 पर आक्सीजन उपलब्ध है। डीएम ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि चिकित्सकीय एवं पेरामेडिकल स्टाफ भर्ती संक्रमित मरीजों की उचित देखभाल कर रहे हैं और समय से नाश्ता एवं खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सीएमओ और सीएमएस ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि कोविड संक्रमण काल में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। 
    बैठक में सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम राकेश कुमार मालपाणी, विधान जायसपाल, डीपी पाल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार, डा. अनुपम भाष्कर, डा. बालकिशन, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान समेत मैजिस्ट्रेटस एवं अन्य अधिकारी उपलब्ध रहे।

मण्डलायुक्त ने बैठक से पूर्व स्वयं की कराई कोरोना जांच


 इस अवसर पर कमिश्नर श्री गौरावदयल ने कहा बीमारी छुपाने से घटती नहीं बल्कि बढ़ती है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल गुरूवार को कलैक्ट्रेट अलीगढ़ में बैठक की अध्यक्षता करने पहुॅचे जहां उन्होंने बैठक से पूर्व स्वयं की कोरोना जांच कराई। बैठक से पूर्व कराई गयी कोरोना जांच में मण्डलायुक्त की रिपोर्ट निगेटिव पाई गयी। मण्डलायुक्त ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनको सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण है तो उनको छुपाएं नहीं बल्कि सामने आकर अपनी जांच कराएं। कोरोना वायरस जाति, धर्म, समुदाय या उम्र देखकर संक्रमित नहीं करता है। बीमारी छुपाने से घटती नहीं बल्कि बढ़ती है। उन्होंने जनपदवासियों से आग्रह किया कि अपनी आयु वर्ग के अनुसार वैक्सीनेशन कराकर अपने-आप को सुरक्षित करें।
                    --------

जिलाधिकारी ने एसजेडी हास्पीटल में कोविड संक्रमितों की मृत्यु पर दिये जांच के आदेश
   जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह ने जनपद के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ’’एसजेडी हॉस्पिटल में 5 की मौत परिजनों का आरोप ऑक्सीजन की कमी से गई जानें ’’का संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोल रंजीत सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुर्गेश को जांच अधिकारी नामित किया है।
   ज्ञातव्य है कि एसजेडी हास्पीटल के कोविड इंचार्ज डा. संजीव शर्मा ने अवगत कराया है कि मृतक 05 मरीज 15 अप्रैल से वेन्टीलेटर पर थे और ये कोविड-19 से संक्रमित होने साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे एवं इनके फैंफडे़ 05 प्रतिशत ही कार्य कर रहे थे। हास्पीटल में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
    डीएम श्री सिंह ने उक्त परिस्थिति के दृष्टिगत एसडीएम कोल एवं डा. दुर्गेश को निर्देश दिये हैं कि एसजेडी अस्पताल में स्वयं पहुंचकर जांच कर, जांच आख्या तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
             ------------------------

पैनिक हडबडाहट भारतीयों की बहुत बुरी आदत है
 ट्रेन आती है लोगों को उतरने देंगे नहीं, खुद पहले घुसेंगे, कही ट्रेन चली न जाए हम रह ना जाएं। सड़क पर थोड़ी भी जगह दिख जाए कहीं भी घुस जायेंगे, कुछ सेकंड में ही हॉर्न बजाने लगेंगे, गालिया देने लगेंगे, जैसे घर पे  बम डीफ्यूज करने जाना है, एक सेकंड की भी देरी हुई तो ब्लास्ट हो जायेगा। लॉकडाउन की बात हो तो बाजार में टूट पड़ेंगे सामान जमा करने के लिए, जैसे दुनिया ख़त्म हो रही हो।
   हमारी इसी आदत के कारण करोना भी मेनेज नहीं हो पा रहा है। केवेल 2 प्रतिशत लोगों को हॉस्पिटल में रखने, ऑक्सीजन की जरुरत होती है, केवेल 5 प्रतिशत को रेमदिसिवर की जरुरत होती है। अभी लोग पेनिक में हैं, सोचते हैं बाद में शायद बेड न मिले, ऑक्सीजन न मिले, अपने लक्षण बढ़ा चढ़ा के बताते हैं, और एडमिट होते है, कुछ तो नेता, मंत्री, कमिश्नर से जुगाड़ करके भी बेड ले रहे हैं। ऐसे कई लोगो को मैं देख रहा हूँ, जो बिलकुल स्वस्थ हैं, पर फिर भी 3-6 गुना ज्यदा पैसा दे के इंजेक्शन खरीद रहे हैं, इस डर से की बाद में कहीं हो गया तो, इंजेक्शन मिल जाए। हमारी इन्ही सब हरकतों के कारण ही कमी है, वरना जरुरतमंदों के लिए कोई कमी नहीं होती।
  जब आप घबराहट पैदा करने वाले पोस्ट विडियो फोटो शेयर करते है तो आप इसी को बढ़ावा देते हैं, कृपया न करें, सब चिताएं करोना की नहीं होतीं, 35 हजार लोगों की मृत्य रोज देश में स्वाभाविक होती है। 99.4 प्रतिशत लोग ठीक हो जाते हैं। लोगों का हौसला बढ़ाएं, घबराहट नहीं। एक समर्पित  नागरिक बनें।
दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी
आप सभी से भी अनुरोध है डबल मास्क पहनें, इस बार का कोरोना पिछले बार के कोरोना से कई गुना घातक है। सारे हॉस्पिटल भरे हुए हैं। हल्के से भी लक्षण हैं तो टेस्ट करा लें और तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारी है लेकिन बहुत सारी भ्रामक और नुकसानदेह भी है अतः सिर्फ डॉक्टर की सलाह मानें। खुद बचिए और बचाइए

एकलव्य मानव संदेश

खबरची मीडिया नहीं हैं, हम सामाजिक क्रांति के लिए कार्य करते हैं, इसलिए ऐसे महिला पुरुष साथी जो हमारे इस अभियान में साथ दे सकते हैं, वे अपने काम के साथ साथ हमारे प्रतिनिधि बनकर भी कार्य कर सकते हैं। अब एक नई पहल के अंतर्गत एकलव्य मानव संदेश के साथ जुड़ने वाले हर व्यक्ति का खुद का विज्ञापन एकबार हमारी मासिक पत्रिका में छापा जा रहा है। जिससे आपको देेेश और दुनिया में जान पहचान मिल सके। (अधिक जानकारी के लिए अंत में दिये गए मोबाइल और व्हाट्स नम्बरों पर कर सकते हैं) 



     एकलव्य मानव संदेश के प्रचारक, रिपोर्टर, ब्यूरो, ब्यूरो चीफ बनने पर आपको अपनी खबरों को प्रसारित करने के लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया के 10 प्लेटफार्म एक साथ मिल रहे हैं, जो इस प्रकार हैं- 

1. एकलव्य मानव संदेश हिन्दी सप्ताहिक समाचार पत्र।

2. एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका।

3. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप - Eklavya Manav Sandesh

4. वेबसाइट - www.eklavyamanavsandesh.com

5. वेबसाइट - www.eklavyamanavsandesh.page

6. यूट्यूब चैनल Eklavya Manav Sandesh (30 हजार सब्सक्राइबर के साथ)

7. यूट्यूब चैनल Eklavya Manav Sandesh (6 हजार सब्सक्राइबर के साथ)

8. फेसबुक पेज - Eklavya Manav Sandesh

9. ट्विटर - Eklavya Manav Sandesh और Jaswant Singh Nishad

10. टेलीग्राम चैनल - Eklavya Manav Sandesh

(पूरी जानकारी इसी खबर के अंत में दी गई है, जिनको किलिक करके आप देख सकते हैं) 


 एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन 28 जुलाई 1996 को अलीगढ़ महानगर के कुआरसी से दिल्ली निवासी चाचा चौधरी हरफूलसिंह कश्यप जी (वीरांगना फूलन देवी जी के संरक्षक चाचा) के कर कमलों के द्वारा दिल्ली के सरदार थान सिंह जोश के साथ किया गया था। 

  अब एकलव्य मानव संदेश साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ- साथ अपनी मासिक पत्रिका भी प्रकाशित कर रहा है, जो अतिपिछड़ी जातियों के जन जागरण के कार्य में एकलव्य मानव संदेश के ही कार्यों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगी।

    आप भी एकलव्य मानव संदेश मासिक पत्रिका को मंगाकर सामाजिक जागरूकता अभियान में सहयोग कर सकते हैं।  पत्रिका के सदस्य बनने के लिए आप इस समाचार के अंत में दिये गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

     एकलव्य मानव संदेश का डिजिटल चैनल भी है (पूरी जानकारी इसी खबर के साथ नीचे दी जा रही है) जो डिजिटल क्रान्ति के माध्यम से देश और दुनिया में सामाजिक जागरूकता के कार्य में एक जाना माना ब्रांड बनकर उभर रहा है। 

आओ अब पत्रिकारिता के माध्यम सामाजिक एकता को मजबूत बनाएं.. 

  जिम्मेदार मीडिया की पहुंच अब सोशल मीडिया के अधिकांश साधनों के द्वारा देश और दुनिया के हर कोने में तक हो रही है, आप भी इसके साथ जूड़कर समाज को मजबूत और जागरूक कर सकते हो।

एकलव्य मानव संदेश की खबरें देखने के साधन-

1. गूगल प्ले स्टोर से Eklavya Manav Sandesh ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंकः https://goo.gl/BxpTre

2. वेवसाईटेंwww.eklavyamanavsandesh.com

www.eklavyamanavsandesh.Page

यूट्यूब चैनल- 2 हैं

Eklavya Manav Sandesh

लिंकः https://www.youtube.com/channel/UCnC8umDohaFZ7HoOFmayrXg

(30.5 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर)

https://www.youtube.com/channel/UCw5RPYK5BEiFjLEp71NfSFg

(6400 से ज्यादा सब्सक्राइबर)

फेसबुक पर- हमारे पेज

Eklavya Manav Sandesh

 को लाइक करके

लिंकः https://www.facebook.com/eManavSandesh/

ट्विटर पर फॉलो करें

Jaswant Singh Nishad

लिंकः Check out Jaswant Singh Nishad (@JaswantSNishad): https://twitter.com/JaswantSNishad?s=09

एवं

लिंकःCheck out Eklavya Manav Sandesh (@eManavSandesh): https://twitter.com/eManavSandesh?s=09

Teligram chennal 

https://t.me/eklavyamanavsandesh/262

आप हमारे रिपोर्टर भी बनने

और विज्ञापन के लिए

सम्पर्क करें-

जसवन्त सिंह निषाद

संपादक/प्रकाशक/स्वामी/मुद्रक

कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002

मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स

9219506267, 9457311667