मुजफ्फरनगर में हवन यज्ञ करके मनाई गई महाऋषि कालू बाबा जयन्ती

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश (Mujaffarnagar, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। मुजफ्फरनगर में रामलीला टिल्ला पर महाऋषि कालू बाबा जयन्ती 21 सितम्बर को मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कश्यप (वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता) ने हवन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया महाऋषि कालू बाबा जी परमज्ञानी थे जो ऋषि नारद मुनि के गुरु थे। समाज को तरक्की के लिए एकजुट होकर बुराई का त्याग करके अपने अधिकारों की मांग करनी चाहिए एवं आश्वासन दिया कश्यप समाज को समाजवादी सरकार में फिर से अनुसूचित जाति में परिभाषित कराएंगे। 


कार्यक्रम में अतिथिगण थे चन्दन सिंह चौहान, बंटी स्वरूप, मनीष चौधरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तेजपाल कश्यप ने की और संचालन श्री जय भगवान कश्यप ने किया। 


  आयोजक श्री नवीन कश्यप जी थे। सभी उपस्थित जनों को प्रसाद भोग वितरित किया गया। 


   इस अवसर पर समाज के अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। राधेश्याम कश्यप, मोलकराम कश्यप, अक्षय कश्यप, विजय कश्यप, रामशरण, अरविंद कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।