ग़ाज़ीपुर, उत्तर भारत (Ghazipur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। योगी सरकार में हुए कठवा मोड़ कांड में निषाद आरक्षण के लिए शहीद हुए हरिनाथ बिंद के परिवार की सुनो पुकार। निषाद वंश की जातियों के आरक्षण के लिए ग़ाज़ीपुर के हरिनाथ बिन्द की मौत के बाद बदहाल परिवार की दास्तां वयां करता उनके पुत्र अनिल कुमार बिन्द का यह पत्र एकलव्य मानव संदेश के माध्यम से आप तक पहुंचाया जा रहा है। इस पत्र को ध्यान से पढ़ें और निषादों के ठग और महा ठगों से सावधान रहें।