बस्ती जिला में 17 जातियों का परिभाषित एससी आरक्षण लागू कराने के लिए राष्ट्रीय भेजा ज्ञापन

बस्ती, उत्तर प्रदेश (Basti, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश प्रतिनिधि संदीप कुमार निषाद की रिपोर्ट। आज 17 जातियों के परिभाषित अनुसूचित जाति के आरक्षण मांग को लेकर जिला अधिकारी बस्ती के माध्यम से महिमा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी को अंकुर वर्मा, सोमनाथ संत निषाद, अवधेश निषाद, लालचंद निषाद, शिवधारी प्रजापति, विनोद निषाद, सीमा निषाद, सुशीला निषाद, पूजा निषाद, मुगुना निषाद, लक्ष्मी निषाद, सरोजना निषाद, विमला निषाद, सुमित्रा निषाद, कुशलती निषाद, राधिका निषाद, रामसूरत निषाद, रामजीत निषाद, रामप्रसाद निषाद,शुभम गौड़, विकास प्रजापति, ज्ञान प्रसाद निषाद, डॉ. जगदीश प्रसाद निषाद, गोरखनाथ निषाद, सत्य राम निषाद, श्याम साहनी, सुरजीत निषाद, विकास पाठक, शुभम, यादव, शिवराम निषाद, आदि निषाद समाज लोगों ने भारी संख्या में मौजूद होकर ज्ञापन दिया।