फतेहपुर जिला की अयाह शाह सहित विभिन्न सीटों पर निष्पक्ष मतगणना और निगरानी के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश ( Fatehpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट। फतेहपुर जिला की अयाह शाह सहित विभिन्न सीटों पर निष्पक्ष मतगणना और निगरानी के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र। 

   आपको ज्ञात हो, फतेहपुर जनपद की अयाह शाह विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद / राष्ट्रीय महासचिव / पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी चुनाव लड़े हैं। विपक्षी प्रत्याशी, भाजपा विधायक ने चुनाव में धांधली के लिए अनेकों हथकंडे अपनाए, जिनको जिला प्रशासन और पुलिस ने लिखित शिकायतों के बाबजूद कोई ध्यान नहीं दिया। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस की शिकायतें निर्वाचन आयोग से भी की गईं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए चुनाव में धांधली की लगातार बनी हुई संभावना को देखते हुए और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में बरती जा रही लापरवाही को लेकर जिला समाजवादी पार्टी की ओर से एकबार फिर चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई है।

ट्विटर लिंकः 

https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1500493419629924353?t=n0rXuAFFPZjH8UrPsu4OFA&s=19

फेसबुक लिंकः

https://www.facebook.com/627179614145443/posts/1745210659008994/


देखें पत्र