मैनपुरी, उत्तर प्रदेश ( Mainpuri, Uttar Pradesh), ब्यूरो रिपोर्ट। मैनपुरी जिला के किशनी थाना क्षेत्र के गांव शमशेरगंज में जमीन विवाद में 22 जनवरी 2023 को, भाजपा के जिला मंत्री ओमजी दुबे के भाइयों ने दूसरे पक्ष बाथम परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्विटर लिंकः
https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1617387275125678080?t=-US6YS3v78p3Yl634bU0pw&s=19
फ़ेसबुक लिंकः
हमारे रिपोर्टर के अनुसार, विद्याराम बाथम और बीजेपी के जिला मंत्री ओमजी दुबे के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। इसी के लिए, क्षेत्रीय लेखपाल रेनूबाला और पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन की नाप की गई। राजस्व कर्मियों और पुलिस के चले जाने के बाद विद्याराम बाथम के परिजन घूर (गोबर का ढेर) को इकट्ठा कर रहे थे, तभी उनपर बीजेपी के जिला मंत्री के भाई अंकित दुबे और ओमजी दुबे ने अपने साथियों कुक्कू उसके बेटे मोहन और छन्नू के साथ लाइसेंसी और अवैध असलहों से हमला कर दिया।
जमीन पर असलाहों के साथ कब्जा करने गए भाजपा जिला मंत्री के भाइयों ने लाइसेंसी व नाजायज असलाहों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर सत्ता के मद में बेखौफ होकर, दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गोली मार दी। इस फायरिंग में बाथम (कश्यप निषाद समाज) के चार और वहां से गुजर रहे मुस्लिम समुदाय के एक किशोर के लगी गोली है। सभी घायलों को किशनी सीएचसी पर भर्ती कराया गया और हालत गम्भीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया है। इस घटना में, भाजपा जिला मंत्री ओमजी दुबे के दो भाइयों सहित पांच के विरुद्ध तहरीर दी गई है।
लेखपाल व पुलिस की मौजूदगी में जमीन नापी गयी थी, लेकिन भाजपा नेता बाथम परिवार की जमीन हड़पना चाहता है। मामले की जानकारी होने पर एसपी मैनपुरी भी किसनी पहुंचे।
सत्ता के संरक्षण में पल रहे इन दबंगो के घर कब पहुंचेगा योगी जी का बुलडोजर ? क्योंकि सत्ता पक्ष के भारी दबाब में है मैनपुरी का प्रशासन !!
अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मैनपुरी के एएसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, कि थाना किशनी के शमशेरगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हो गई। एक पक्ष की ईंटें दूसरे पक्ष की ओर रखी गई थी, जिसकी वजह से यह विवाद हुआ। ईंटें हटाई जा रही थी लेकिन दूसरे पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दी और इस घटना में पीड़ित पक्ष के 4 लोगों समेत एक बच्चे को भी छर्रे लगे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायरिंग करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, कार्रवाई की जाएगी।
#################################
देखें इस वीडियो में: क्यों भाजपा के पालतू तीतरों का सामाजिक वहिष्कार करना जरूरी है!
देखें क्या कहते हैं योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकार में कठवा मोड़ कांड में जेल गए और जेल में ही शहीद हुए अमर शहीद हरिनाथ बिंद जी के परिजन
सामाजिक क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आज ही हमारे न्यूज़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करने के लिए नीचे दी है लिंक को किलिक कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kamaltonishad.ems_v2
आपका छोटा सा सहयोग हमारे प्रयासों को गति प्रदान कर सकता है।
क्योंकि इस ऐप पर आपको सामाजिक क्रांति को पूरे भारतवर्ष और दुनिया भर में मजबूती प्रदान करने के लिए एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र (एक साल में 48 समाचार पत्र 240 रुपये के ऑनलाइन फ्री मिलेंगे) , एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका (एक साल में 12 मासिक पत्रिका 420 रुपये की ऑनलाइन फ्री मिलेगी)
एवं
Eklavya Manav Sandesh डिजिटल न्यूज़ चैनल (www.eklavyamanavsandesh.com
एवं Eklavya Manav Sandesh यूट्यूब चैनल
https://youtube.com/@eklavyamanavsandesh2400 ) की सभी खबरें एक ही किलिक पर देखने के लिए मिलती रहेंगे
और
आप हमारे रिपोर्टर बनने और विज्ञापन के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं-
जसवन्त सिंह निषाद
संपादक / प्रकाशक / स्वामी / मुद्रक
कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002
मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स
9219506267, 9457311667