अलीगढ़ दीवानी कचहरी परिसर में ट्रिपल टेस्ट कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछड़ा वर्ग प्रबुद्धजनों की हुई चिंतन-मंथन बैठक

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश ( Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। अलीगढ़ दीवानी कचहरी परिसर में ट्रिपल टेस्ट कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछड़ा वर्ग प्रबुद्धजनों की हुई चिंतन-मंथन बैठक। 

ट्विटर लिंकः

https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1617419337048129538?t=MQ7BTUv9vUb0jlx-Awh_FQ&s=19


    अति पिछड़ा अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक/मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल श्री जवाहर लाल बघेल एडवोकेट की अध्यक्षता में दिनांक 21.01.2023 को अलीगढ़ की दीवानी कचहरी परिसर में, ट्रिपल टेस्ट कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का संदर्भ पूर्व में दिनांक 8,1,2023 को हुई चिंतन मंथन बैठक में, पिछड़ा वर्ग के प्रबुद्ध जनों ने अपने तर्क व विचार प्रस्तुत किए थे, उक्त बिंदुओं का विधिवत रूप से अध्ययन एवं निर्धारित मांगो का मांग पत्र, मंच के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत एवं महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश के नाम, द्वारा जिला अधिकारी महोदय जनपद अलीगढ़, स्थान कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा स्थल निकट पुलिस कंट्रोल रूम, पर 24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया। 


    उपरोक्त चर्चा में मुख्य रूप से उपस्थित सर्व श्री सतीश चंद्र नायक, जयपाल सिंह बघेल एडवोकेट, राजेंद्र सिंह वर्मा एडवोकेट, प्रताप सिंह रौतेला एडवोकेट, उदयवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट, भगवान दास दक्ष एडवोकेट, मोहम्मद जमील एडवोकेट, महेंद्र सिंह वर्मा एडवोकेट, गुड्डू सिंह नायक एडवोकेट, राकेश कुमार एडवोकेट, शिव सिंह एडवोकेट, चरण सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 20 जनवरी 2023। 

    निषाद बिंद कश्यप समाज की सभी जातियों को परिभाषित आरक्षण चाहिए तो इन सभी 6 वीडियो को किलिक करके जरूर देखें और समाज को जागरूक करने में इनको ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपना योगदान दें।

देखें संसद में कैसे मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने उठायी परिभाषित आरक्षण की मांग 


देखें मोदी सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्री ने परिभाषित आरक्षण क्यों नही होने दिया लागू


वीडियो किलिक करके देखें, कर्नाटक फॉर्मूला पर मोदी सरकार से संसद परिभाषित आरक्षण की मांग रखते मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी

देखें इस वीडियो में: क्यों भाजपा के पालतू तीतरों का सामाजिक वहिष्कार करना जरूरी है!




नीचे की वीडियो को किलिक करके देखें मा. राजपाल कश्यप जी की उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में परिभाषित SC आरक्षण पर हो रहे धोखे को कैसे उजागर किया।



   नीचे की वीडियो को किलिक करके देखें, निषाद आरक्षण के लिए 7 जून को गोरखपुर के कसरबल में अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीद अखिलेश निषाद के पिताजी श्री आत्माराम निषाद जी ने कैसे खोली निषाद आरक्षण पर धोखा देने वाले, निषादों के महाठग की पोल।

देखें क्या कहते हैं योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकार में कठवा मोड़ कांड में जेल गए और जेल में ही शहीद हुए अमर शहीद हरिनाथ बिंद जी के परिजन

अगर समाज को जागरूक करने में एकलव्य मानव संदेश के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारे पाठक बनकर और  उसी के माध्यम से हमारे रिपोर्टर बनकर सहयोग कर सकते हैं।
देखें: 

सामाजिक क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आज ही हमारे न्यूज़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करने के लिए नीचे दी है लिंक को किलिक कीजिए  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kamaltonishad.ems_v2

  आपका छोटा सा सहयोग हमारे प्रयासों को गति प्रदान कर सकता है।

क्योंकि इस ऐप पर आपको सामाजिक क्रांति को पूरे भारतवर्ष और दुनिया भर में मजबूती प्रदान करने के लिए एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र (एक साल में 48 समाचार पत्र 240 रुपये के ऑनलाइन फ्री मिलेंगे) , एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका (एक साल में 12 मासिक पत्रिका 420 रुपये की ऑनलाइन फ्री मिलेगी)

एवं

 Eklavya Manav Sandesh डिजिटल न्यूज़ चैनल (www.eklavyamanavsandesh.com

 एवं Eklavya Manav Sandesh यूट्यूब चैनल 

https://youtube.com/@eklavyamanavsandesh2400 ) की सभी खबरें एक ही किलिक पर देखने के लिए मिलती रहेंगे

और

आप हमारे रिपोर्टर बनने और विज्ञापन के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं-

 जसवन्त सिंह निषाद

 संपादक / प्रकाशक / स्वामी / मुद्रक

कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002

मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स

 9219506267, 9457311667