प्रायगराज, उत्तर प्रदेश (Prayagraj, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 09.09.2023।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व राज्य सभा सांसद व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी, शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे। निषाद जी ने पत्रकारों से बात करते हुए, भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर किया हमला बोलते हुए कहा, हेल्थ कार्ड के बारे में आम लोगों को मालूम ही नहीं है। महिला कानून बने फिर भी आज ट्रेन में रेप हो रहे हैं और जब मोदी सरकार के साढ़े 9 साल में लिखित में 80 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं तो देश विश्व गुरु कैसे बनेगा ? केंद्र सरकार को ईगो ज्यादा है।
विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया तो, मोदी जी आज देश का नाम लेने से डर रहे हैं। एक नाम बदलने पर हजारों करोड़ रुपये लगते हैं, लेकिन फिर भी मोदी सरकार संसद का स्पेशल सेशन बुलाया जा है।
किसानों की जमीन आपने चहेते पूंजीपतियों को देने के लिए 3 काले कानून बनाने पर साइलेंट रहते हैं, लेकिन अडानी - अम्बानी को किसानों की जमीनें दे देते हैं।नोट बंदी में मोदी सरकार फेल रही और उससे देश को कोई फायदा नहीं मिला। संसद में नोट बंदी पर सवाल पूछने पर मना किया गया, लेकिन अब फिर से 2 हजार के नोट बंद कर दिए। भाजपा और आरएसएस की मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है।
मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने आगे कहा, आज आरक्षण के नियमों का उलंघन किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें चुनाव मैनेजमेंट करना जानती हैं और ये देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि ई.डी., सी.बी.आई. को अपना गुलाम बना दिया है।
जी20 के कार्यक्रम को ऑर्गनाइज करने का सदस्य देश को मौका मिलता है, इसी कड़ी में इंडिया को मौका मिला, जिस पर अन्य कई देशों ने आपत्ति जताई है। चाइना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मौन हैं। ये जी-20 मुद्दे को उठाएंगे। भाजपा सरकार की हेट स्पीच के कारण तनाव होता है, जिससे घटनाएं होती है।
इस अवसर पर पप्पू लाल निषाद, अनशुमान मिश्रा, धर्मेंद्र निषाद, आलोक शंकर मिश्रा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
##$#$#$#$#$##$#$#$#$
बहुत बहुत बधाई हो : मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी को दूसरी बार संसद रत्न रिवॉर्ड से सम्मान के लिए चुने जाने पर। गर्व की बात यह है कि, ये संसद रत्न एवॉर्ड 2023 के लिए मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी को उनके 4 जुलाई 2022 को राज्यसभा से रिटायर्ड होने के बाद दिया जा रहा है।
सम्पूर्ण निषाद वंश के लिए यह खुशी का मौका है कि, शोषित वर्ग के सबसे कद्दावर नेता, जो बाँदा जिला की तहसील पैलानी के जसपुरा ब्लॉक के झंझनी पुरवा गांव में जन्मे और अपनी क्षेत्र की तिन्दवारी विधानसभा से 4 बार विधायक, पड़ौसी जिला फतेहपुर से 1996 में लोकसभा सांसद, 2 बार राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद ( 4 जुलाई 2022 को रिटायर्ड हुए थे ), 3 बार उत्तर सरकार में मंत्री रहते हुए, हमेशा गरीब हित के लिए सभी जगह कार्य करते रहे हैं और आज भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने हुए हैं। मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने उत्तर प्रदेश की 17 अतिपिछड़ी जातियों मल्लाह, केवट, कहार, कश्यप, निषाद, बिंद, बाथम, तुराहा, गौड़, गौड़िया, मांझी, धीवर, धीमर, भर, राजभर, कुम्हार, प्रजापति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक हर मौके पर अपनी आवाज बुलंद की और संसद में प्राइवेट मेम्बर बिल व संकल्प तक पेश कर मोदी सरकार को इन जातियों को आरक्षण देने के जोरदार बहस के लिए मजबूर किया। इस खबर के साथ कुछ वीडियो मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी की दी गई है, आप उनको किलिक करके हमारे महान नेता के संघर्ष को देख सकते हैं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर समाज को जागरूक करने में अपना योगदान देकर, मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी के हाथों को मजबूत कर सकते हैं। क्योंकि राष्ट्रीय हित में किये गए इनके योगदान को देखर ही दूसरी बार संसद रत्न से सम्मानित किया गया है। निषाद वंश में संसद रत्न से सम्मानित होने वाले पहले और आज तक एकमात्र नेता बन गए हैं मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी।
देखें इस वीडियो में: क्यों भाजपा के पालतू तीतरों का सामाजिक वहिष्कार करना जरूरी है!
सामाजिक क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आज ही हमारे न्यूज़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करने के लिए नीचे दी है लिंक को किलिक कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kamaltonishad.ems_v2
आपका छोटा सा सहयोग हमारे प्रयासों को गति प्रदान कर सकता है।
क्योंकि इस ऐप पर आपको सामाजिक क्रांति को पूरे भारतवर्ष और दुनिया भर में मजबूती प्रदान करने के लिए एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र (एक साल में 48 समाचार पत्र 240 रुपये के ऑनलाइन फ्री मिलेंगे) , एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका (एक साल में 12 मासिक पत्रिका 420 रुपये की ऑनलाइन फ्री मिलेगी)
एवं
Eklavya Manav Sandesh डिजिटल न्यूज़ चैनल (www.eklavyamanavsandesh.com
एवं Eklavya Manav Sandesh यूट्यूब चैनल
https://youtube.com/@eklavyamanavsandesh2400 ) की सभी खबरें एक ही किलिक पर देखने के लिए मिलती रहेंगे
और
आप हमारे रिपोर्टर बनने और विज्ञापन के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं-
जसवन्त सिंह निषाद
संपादक / प्रकाशक / स्वामी / मुद्रक
कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002
मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स
9219506267, 9457311667