छात्रा निशा कश्यप सामूहिक बलात्कार और मर्डर मामले में डीआईजी अलीगढ़ को दिया ज्ञापन

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। एटा जिला के अलीगंज की छात्रा निशा कश्यप सामूहिक बलात्कार और मर्डर मामले में डीआईजी अलीगढ़ को दिया ज्ञापन। 

Twitter link 


    डीआईजी अलीगढ़ को दिया गये ज्ञापन में छात्रा निशा पुत्री मुरारी लाल कश्यप निवासी ग्राम मकरी, थाना अलीगंज, जिला एटा, के साथ लगभग 40 दिन पहले सामूहिक बलात्कार के बाद दरिंदों ने मिलकर सामूहिक मर्डर कर दिया गया था। इस मामले में एटा जिला का प्रशासन 40 दिन बाद भी खाली हाथ खड़ा है। इसको लेकर भारतीय कश्यप सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा जी ने डी आई जी अलीगढ़ के लिए दिया ज्ञापन और कहा अगर 72 घंटे में समाधन कर दोषियों के खिलाफ सही कार्रवाई नहीं हुई तो, हम वहां अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे व भूख हड़ताल करेंगे और जब तक कोई समाधान और कैस का खुलासा नहीं होगा, तब तक हम लोग धरने पर मौजूद रहेंगे, चाहे वहां समय एक महीने लगे या साल भर।

   ज्ञापन देने वालों में भारतीय कश्यप सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक प्रताप सिंह खालसा, वीर सिंह कश्यप एडवोकेट, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ अजय कांत व जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बाबूलाल कश्यप वह संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।