कसया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश (Kasaya, Kushinagar, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो अमरजीत की रिपोर्ट, 5 दिसम्बर 2023। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के ग्राम व पोस्ट कुड़वा उर्फ दिलीपनगर टोला सिसई चौरहा, विकास खण्ड कसया में, दश से पन्र्दह पंचवर्षीय योजना में दो ओवर टैंक बने, जिसमें एक नल कूप सिसई चौराहे पर लगा है, लेकीन नल कूप की बाउंड्री बाल अब तक नहीं बनी है, जिससे नल कूप का रख रखाव ठीक से नही हो पाता है।