बाँदा, उत्तर प्रदेश ( Banda, Uttar Pradesh ), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 1 फरवरी 2024। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए संसद में पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, यह उम्मीद के विपरीत बजट है। भाजपा का चुनावी अंतिम बजट झूठ का पुलिंदा है। आंकड़ों का मकड़ जाल है। चुनाव को देखते हुए बजट बनाया गया, जिसमें कॉरपोरेट टैक्स में छूट दी गई है। किसानों,गरीबो के लिए कोई ब्यवस्था नही की गई, किसानो की ऋण माफी फ्री दवा पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई। बेरोज़गारो,व पुरानी पेॅसन बहाली के लिए कोई प्रस्ताव नही है, केवल आकडेबाजी का बजट है।
आज अंतरिम आमबजट 2024 में न तो किसानों की आमदनी बढ़ानें का कोई प्रावधान किया गया है और न ही आशातीत महिलाओं के लिए किसान सम्मान निधि की राशि में इजाफा। महिलाएं इस बजटीय प्रावधान से सबसे अधिक ठगी सी महसूस कर रही हैं। क्योंकि सरकार द्वारा लागातार महिला कल्याण और महिला हितैषी बात की जा रही थी, पर महिलाओं के लिए इस बजट में कुछ अलग नहीं है। जहां तक महंगाई की बात करें जो महिलाओं को सबसे अधिक महंगाई झेलनी पड़ती है, पर सरकार महंगाई होने से ही मुकर रही है। सरकार का कहना है कि देश में महंगाई ही नहीं है।
इस बजट में कल्याणकारी योजनाओं पर इसलिए भी कुछ नहीं बढ़ाया-घटाया गया है क्योंकि सरकार की आमदनी का 20 प्रतिशत हिस्सा तो सरकारी ऋण के एवज में ब्याज पर चुकाने में ही खर्च हो रहा है।
इसी प्रकार नौकरी पेशा लोगों के लिए भी बजट में कोई राहत नहीं दी गई है। इनकम टैक्स और कार्पोरेट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गांवों में रोजगार की बात करें तो मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ का बजटीय प्रावधान हैं, जो गांवों में मजदूर तबके के लिए नाकाफी हैं।
बजट पेश होने के बाद बीएसई-एनएसई में गिरावट रही और सेंसेक्स गिरावट के साथ आज बंद हुआ। अमूमन हर बजट पर सेंसेक्स में भारी उछाल दर्ज होता रहा है।
मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां न तो किसानों के लिए अच्छी हैं, न व्यापारियों के लिए, न बेरोजगारों के लिए और न ही महंगाई रोकने की दिशा में कारगर हैं।
देखें इस वीडियो में: क्यों भाजपा के पालतू तीतरों का सामाजिक वहिष्कार करना जरूरी है!
सामाजिक क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आज ही हमारे न्यूज़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करने के लिए नीचे दी है लिंक को किलिक कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kamaltonishad.ems_v2
आपका छोटा सा सहयोग हमारे प्रयासों को गति प्रदान कर सकता है।
क्योंकि इस ऐप पर आपको सामाजिक क्रांति को पूरे भारतवर्ष और दुनिया भर में मजबूती प्रदान करने के लिए एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र (एक साल में 48 समाचार पत्र 240 रुपये के ऑनलाइन फ्री मिलेंगे) , एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका (एक साल में 12 मासिक पत्रिका 420 रुपये की ऑनलाइन फ्री मिलेगी)
एवं
Eklavya Manav Sandesh डिजिटल न्यूज़ चैनल (www.eklavyamanavsandesh.com
एवं Eklavya Manav Sandesh यूट्यूब चैनल
https://youtube.com/@eklavyamanavsandesh2400 ) की सभी खबरें एक ही किलिक पर देखने के लिए मिलती रहेंगे
और
आप हमारे रिपोर्टर बनने और विज्ञापन के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं-
जसवन्त सिंह निषाद
संपादक / प्रकाशक / स्वामी / मुद्रक
कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002
मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स
9219506267, 9457311667