स्वर्गीय धर्मात्मा निषाद के घर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशन पर मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी के नेतृत्व में 21 फरवरी को जाएगा एक प्रतिनिधि मंडल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश ( Lucknow, Uttar Pradesh ), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 20 फरवरी2025। स्वर्गीय धर्मात्मा निषाद जी की घटना की सही जानकारी करने के लिए 21 फरवरी 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशन पर उनके घर, उनके पीड़ित परिवार से मिलने, एक प्रतिनिधि मंडल मा. विशंभर प्रसाद निषाद (राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी / पूर्व सांसद / पूर्व मंत्री), नेतृत्व में, जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में मा. लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद (सांसद संत कबीर नगर), मा. राजपाल कश्यप (पूर्व एमएलसी/ प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), चौधरी लोटन राम निषाद, श्री तूफानी निषाद सहित प्रमुख नेतागण उनके  घर पहुंचेंगे और उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। प्रतिनिधि मंडल घटना की पूरी जानकारी लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी को देंगा, जिससे धर्मात्मा निषाद जी की घटना में दोषी लोगों को सजा दिलाया जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

ट्विटर लिंकः https://x.com/JaswantSNishad/status/1892400589457195307?t=JXHiPm0fPkBSvAypEPJwCw&s=19

https://x.com/JaswantSNishad/status/1892401520747974732?t=eHmhpA9CDJETGx3oDi77pg&s=19

फेसबुक लिंकः

https://www.facebook.com/share/p/1695rkTA1E/

इन फेसबुक पोस्टों को भी एक बार आपको किलिक करके जरूर देखना चाहिए, जो खुद धर्मात्मा निषाद की फेसबुक पर पर धर्मात्मा निषाद ने पोस्ट की थीं:


###$$$$$########


    निषाद बिंद कश्यप समाज की सभी जातियों को परिभाषित आरक्षण चाहिए तो इन सभी 6 वीडियो को किलिक करके जरूर देखें और समाज को जागरूक करने में इनको ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपना योगदान दें।

देखें संसद में कैसे मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने उठायी परिभाषित आरक्षण की मांग 


देखें मोदी सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्री ने परिभाषित आरक्षण क्यों नही होने दिया लागू


वीडियो किलिक करके देखें, कर्नाटक फॉर्मूला पर मोदी सरकार से संसद परिभाषित आरक्षण की मांग रखते मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी

देखें इस वीडियो में: क्यों भाजपा के पालतू तीतरों का सामाजिक वहिष्कार करना जरूरी है!



   नीचे की वीडियो को किलिक करके देखें, निषाद आरक्षण के लिए 7 जून को गोरखपुर के कसरबल में अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीद अखिलेश निषाद के पिताजी श्री आत्माराम निषाद जी ने कैसे खोली निषाद आरक्षण पर धोखा देने वाले, निषादों के महाठग की पोल।



अगर समाज को जागरूक करने में एकलव्य मानव संदेश के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारे पाठक बनकर और  उसी के माध्यम से हमारे रिपोर्टर बनकर सहयोग कर सकते हैं।
देखें: 

सामाजिक क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आज ही हमारे न्यूज़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करने के लिए नीचे दी है लिंक को किलिक कीजिए  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kamaltonishad.ems_v2

  आपका छोटा सा सहयोग हमारे प्रयासों को गति प्रदान कर सकता है।

क्योंकि इस ऐप पर आपको सामाजिक क्रांति को पूरे भारतवर्ष और दुनिया भर में मजबूती प्रदान करने के लिए एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र (एक साल में 48 समाचार पत्र 240 रुपये के ऑनलाइन फ्री मिलेंगे) , एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका (एक साल में 12 मासिक पत्रिका 420 रुपये की ऑनलाइन फ्री मिलेगी)

एवं

 Eklavya Manav Sandesh डिजिटल न्यूज़ चैनल (www.eklavyamanavsandesh.com

 एवं Eklavya Manav Sandesh यूट्यूब चैनल 

https://youtube.com/@eklavyamanavsandesh2400 ) की सभी खबरें एक ही किलिक पर देखने के लिए मिलती रहेंगे

और

आप हमारे रिपोर्टर बनने और विज्ञापन के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं-

 जसवन्त सिंह निषाद

 संपादक / प्रकाशक / स्वामी / मुद्रक

कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002

मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स

 9219506267, 9457311667