मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश ( Mirzapur, Uttar Pradesh ) एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। मिर्जापुर जिला के गणेश कुमार साहनी (निषाद) पुत्र श्री रामफल साहनी जी ग्राम: बाघेरी, पोस्ट: पुरुषोत्तमपुर ( मोबाईल/व्हाट्स नंबर +917388871325), उम्र लगभग 35 वर्ष, 28 मार्च 2025 को एक सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ट्विटर ( X ) link
https://x.com/JaswantSNishad/status/1911314002371551504?t=piqs76q6aSzu1DmmXqIzow&s=19
Facebook Link
https://www.facebook.com/share/p/164ZhSRi42/
गणेश साहनी, मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी बीच उनकी मोटर साइकिल का अगला शाकर अचानक टूट गया, जिसके कारण सड़क के डिवाइडर से टकरा गए और जिसके कारण उनके मस्तिष्क और शरीर में गंभीर चोट लगी हैं।
ऐसी परिस्थिति उसके परिवार वालों ने उपचार हेतु बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा था, जहां उनका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। लेकिन धन की कमी के कारण ट्रामा सैंटर से हटाकर अब मिर्जापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हैं। इसी के साथ -साथ समाज के सम्मानित जनों, गणमान्य जनों एवं सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी करने वाले लोगों के अलावा व्यवसाय से जुड़े हुए भाईयों/बहनों से विनम्र निवेदन और आग्रह है कि इस संकट की घड़ी में मानवीय संवेदना और सहानुभूति पूर्वक आर्थिक और शारीरिक संकट से पीड़ित परिवार को हर संभव जो भी हो सके अर्थात सौ-दो सौ, अथवा इससे अधिक आर्थिक मदद पहुंचाने में मदद करें, जिससे समाज के एक कमजोर व्यक्ति का इलाज सही से हो सके। धन्यवाद। गंभीर रूप ले घायल गणेश साहिनी का क्यूआर कोड और उनके बैंक का डिटेल व आधार नंबर प्रेषित किया गया है।
फोन पे नम्बर 9839025886
Q आर कोड
बैंक पासबुक
बैंक में डायरेक्ट आर्थिक सहायता/धन भेजने के लिए:
नाम: Ganesh Sahni S/O Ramfal Sahni,
Bank of Baroda
Account number: 28230100015649
IFSC: BARB0NARABS
Branch: Narainpur, Mirzapur, U.P.
अपील कर्ता: जसवन्त सिंह निषाद (संपादक/ प्रकाशक/स्वामी, एकलव्य मानव संदेश, हिन्दी सप्ताहिक समाचार पत्र एवं डिजिटल चैनल।