निषाद पार्टी ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में अपनी 18 फरवरी की गोरखपुर रैली स्थगित की

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (Gorakhpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav SandeaS)
ब्यूरो रिपोर्ट, 17 फरवरी 2019। निषाद पार्टी ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में अपनी 18 फरवरी की गोरखपुर रैली स्थगित की।
      निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रमेश चन्द केवट के द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निर्बल ईण्डियन शोषित हमारा आम दल के नेतृत्व में मझवार आरक्षण हुकार जन आक्रोश यात्रा का स्वागत समारोह मा.सासंद ई. प्रवीण कुमार निषाद जी द्वारा दिनांक 18.02.2019 को होना तय था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले ने पूरे देशवासियों को शोकाकुल कर दिया। यह घटना अति दुखद, अति निन्दनीय व गम्भीर चिन्ता का विषय है। इस दुखद घटना को देखते हुए हमारी सेना के जवानों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता और हम शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संबेदना व्यक्त करते हुए, घायल जवानों के स्वस्थ होने कि कामना करते हैं।
     देश में अमन चयन व स्वर्ग के रूप में कायम रहे, यह हर एक देशवासियों का कर्तव्य बनता है। हमले में शहीद जवानों के शोक में उपरोक्त कार्यक्रम को स्थगित कर, समय स्थिति परिस्थिति को देखते हुए एक निश्चित दिनांक को निर्धारित किया जायेगा।