माउंटेन मैन दशरथ मांझी को दी गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर, उत्तर प्रदेश (Jaunpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 18 अगस्त 2019। माउंटेन मैन दशरथ मांझी को दी गयी श्रद्धांजलि।  जनपद जौनपुर के सिविल कोर्ट के पास बने साईकिल स्टैन्ड परिसर में माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी।

      दशरथ मांझी जी का जन्म 14 जनवरी 1929 को हुआ था। ये बिहार के रहने वाले थे। मांझी जी ने अपने गांव के लिए स्वंय अकेले ही पहाड़ को काट कर रास्ता बनाया था। पूर्व प्रधानमंत्री स्व .इंदिरा गांधी जी ने दशरथ मांझी जी को माउंटेन मैन की उपाधि दी थी।
     दशरथ मांझी जी का निर्वाण 17 अगस्त 2007 में हुआ था। दशरथ मांझी जी के जीवन चरित्र पर एक फिल्म भी बनी है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्दलाल निषाद जी ने की व संचालन जय सिंह निषाद एडवोकेट ने किया। इस मौके पर संजीव नागर एडवोकेट, ब्रिजेश निषाद, मनोज नागर, जितेन्द्र निषाद, रमेश निषाद आदि उपस्थित रहे।