एकलव्य मानव संदेश। भारत में विमुक्त घुमंतु, अर्द्ध-घुमंतू जातियों की आबादी 30 करोड़ है। लेकिन इस वैश्विक कोविड़-19 माहमारी बीमारी फैलने से भारत के प्रत्येक राज्यों में यह विमुक्त व घुमंतू वर्ग रोजी - रोटी का संकट झेल रहा है। और लॉकडाउन में बेरोजगारी का सीधा असर सबसे ज्यादा इन डीएनटी जातियों पर पड़ा है।