महराजगंज, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर धर्मेंद्र मधेशिया की रिपोर्ट। ग्राम बैरवा चंदनपुर टोल काएँजाहिया, ग्राम सुकरौल उर्फ सुरीपुरा में सफाई कर्मी नहीं आने से गांव नहीं हो रही है सफाई। चारो तरफ गंदगी और जलभराव से लोग परेसान होकर खुद सफाई कर रहे हैं सफाई। कोरोना माहमारी के साथ अब मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ने की संभावना का समय चल रहा है, फिर भी सफाई कर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं और न हीं दूसरे जिम्मेदार, ग्राम प्रधान और अधिकारी।