अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, सू.वि. रिपोर्ट। अलीगढ़ में एलईडी वैन कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति करेगी जागरूक। एलईडी वैन द्वारा बताए गए उपायों को दिनचर्या में करें शामिल।
मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए 22 अप्रैल 2021 को एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कमिश्नर ने कहा कि एलईडी प्रचार वाहन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के विशेषज्ञों द्वारा बताए गए विभिन्न उपायों के बारे में जागरूक करेगी।
कमिश्नर गौरव दयाल ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन को कलैक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाते हुए कहा कि जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए एलईडी वैन को भेजी गयी है। उन्होंने अलीगढ़ वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एलईडी वैन के माध्यम से बताये जा रहे सुरक्षा उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, ताकि आप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आस-पास के लोगों को भी कोरोना संक्रमण से मुक्त रख सकें।
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में इस समय देश भर में प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल वर्कर्स, सफाई कार्मिक पूरी जी-जान से जुटे हुए हैं। हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी एवं पुलिस फ्रंटलाइन में रहते हुए इस जंग के खिलाफ प्रमुख रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के कई लोग इस महामारी से लड़ते हुए जिला व पुलिस प्रशासन का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं। आप सभी से आग्रह है कि सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
इस अवसर पर सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, एडीएम राकेश मालपाणी, विधान जायसवाल, डी पी पाल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार, एसीएम अंजुम बी., रंजीत सिंह, कुवंर बहादुर, सीएमओ डॉ. बीपीएस कल्याणी, डॉ. अनुपम भास्कर, डा0 बालकिशन, डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ एवं अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------------
एकलव्य मानव संदेश
खबरची मीडिया नहीं हैं, हम सामाजिक क्रांति के लिए कार्य करते हैं, इसलिए ऐसे महिला पुरुष साथी जो हमारे इस अभियान में साथ दे सकते हैं, वे अपने काम के साथ साथ हमारे प्रतिनिधि बनकर भी कार्य कर सकते हैं। अब एक नई पहल के अंतर्गत एकलव्य मानव संदेश के साथ जुड़ने वाले हर व्यक्ति का खुद का विज्ञापन एकबार हमारी मासिक पत्रिका में छापा जा रहा है। जिससे आपको देेेश और दुनिया में जान पहचान मिल सके। (अधिक जानकारी के लिए अंत में दिये गए मोबाइल और व्हाट्स नम्बरों पर कर सकते हैं)
एकलव्य मानव संदेश के प्रचारक, रिपोर्टर, ब्यूरो, ब्यूरो चीफ बनने पर आपको अपनी खबरों को प्रसारित करने के लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया के 10 प्लेटफार्म एक साथ मिल रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-
1. एकलव्य मानव संदेश हिन्दी सप्ताहिक समाचार पत्र।
2. एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका।
3. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप - Eklavya Manav Sandesh
4. वेबसाइट - www.eklavyamanavsandesh.com
5. वेबसाइट - www.eklavyamanavsandesh.page
6. यूट्यूब चैनल Eklavya Manav Sandesh (30 हजार सब्सक्राइबर के साथ)
7. यूट्यूब चैनल Eklavya Manav Sandesh (6 हजार सब्सक्राइबर के साथ)
8. फेसबुक पेज - Eklavya Manav Sandesh
9. ट्विटर - Eklavya Manav Sandesh और Jaswant Singh Nishad
10. टेलीग्राम चैनल - Eklavya Manav Sandesh
(पूरी जानकारी इसी खबर के अंत में दी गई है, जिनको किलिक करके आप देख सकते हैं)
एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन 28 जुलाई 1996 को अलीगढ़ महानगर के कुआरसी से दिल्ली निवासी चाचा चौधरी हरफूलसिंह कश्यप जी (वीरांगना फूलन देवी जी के संरक्षक चाचा) के कर कमलों के द्वारा दिल्ली के सरदार थान सिंह जोश के साथ किया गया था।
अब एकलव्य मानव संदेश साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ- साथ अपनी मासिक पत्रिका भी प्रकाशित कर रहा है, जो अतिपिछड़ी जातियों के जन जागरण के कार्य में एकलव्य मानव संदेश के ही कार्यों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगी।