दिवंगत विधानसभा अध्यक्ष की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब

पैलानी, बाँदा, उत्तर प्रदेश (Pelani, Banda, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 30 दिसम्बर 2023। 

Twitter link

https://twitter.com/JaswantSNishad/status/1741152837126746275?t=o2jmX3k-5iaExQYd_TzqQg&s=19

    दिवंगत विधानसभा अध्यक्ष की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब - बांदा - पैलानी तहसील अंतर्गत साड़ी गांव में स्थित मनरेगा पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत प्रधान पतराखन निषाद की श्रद्धांजलि देने  पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद, सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा, ब्लॉक तिंदवारी के प्रधान स़घ अध्यक्ष व प्रधान पिपरहरी सुरेंद्र सिंह,सपा नेता दिलीप कुमार लखेरा, प्रधान मैना देवी निषाद, प्रधान ओमकार निषाद रेंहुंटा, गोरेलाल निषाद प्रधान खरेई, बबलू दुवेदी, मूलचंद निषाद प्रधान झंझरी ने दिवंगत परिजनों पत्नी निर्मला निषाद, बड़े बेटे इंजीनियर अजय कुमार निषाद व छोटे बेटे आशीष कुमार निषाद को ढांढस बंधाया व दिवंगत प्रधान को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 


    श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति रही। वहीं जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि दिवंगत प्रधान व समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रहे पतराखन निषाद पार्टी के समर्पित पदाधिकारी थे, पार्टी के लिए वह हमेशा समर्पित रहते थे। वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि निश्चित तौर पर हम लोगों ने एक समाजवादी हीरा खो दिया है, ऐसा मिलनसार अध्यक्ष जो सभी कार्यकर्ताओं को एकता रुपी बंधन में बांधकर एक मिशाल कायम किया है, पार्टी परिवार के साथ द्रढ़ता के साथ खड़ी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ऊर्जावान विधानसभा अध्यक्ष के निधन पर परिजनों को पत्र लिखकर ढांढस बंधाया है। 


  इस दौरान प्रधान जौहरपुर धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद निषाद बरेहटा, सचिव अंकित अवस्थी, नीतू निषाद, रामचंद्र निषाद आदि ढाई दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।